Lalu Yadav: लालू यादव को भारत रत्न देने के लिए लगे पोस्टर, BJP ने की तीखी प्रतिक्रिया

Lalu Yadav: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को भारत रत्न देने के लिए उनकी पार्टी ने बिहार मे पोस्टर छपवाया हैं l इस पोस्टर कांड के बाद राज्य में सियासत शुरू हो गई है l;

Update: 2024-10-25 13:20 GMT

Lalu Yadav: पटना में लालू यादव की पार्टी के प्रदेश कार्यालय के बाहर पोस्टर लगा है जिसमें लालू यादव की फोटो लगाकर उन्हें भारत रत्न देने की मांग की गई है l दरअसल ये पोस्टर राजद के राजधानी स्थित प्रदेश कार्यालय के पास अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव रंजीत रजक की तरफ लगवाया गया है l इस पोस्टर में ना सिर्फ लालू यादव की तस्वीरे लगी है बल्कि राबडी देवी, तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव की भी तस्वीर लगाई गई है ल

भाजपा ने कसा तंज 

पटना में लगे इस पोस्टर के बाद बवाल शुरू हो गया है विपक्षी पार्टी BJP ने इसपर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है l BJP प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस पर बोलते हुए कहा की लालू यादव को भारत रत्न देने से ज्यादा हास्यादपद कुछ नहीं हो सकता है l उन्होंने कहा कि लालू यादव को किस बात के लिए भारत रत्न देने की ज़रूरत है l क्या बिहार में अपहरण को उद्योग का दर्जा देने के लिए उन्हें भारत रत्न दिया जाए या फिर बिहार की कई पीढियों को गर्दिश में धकेलने के लिए उन्हें भारत रत्न दिया जाए ल

भारत रत्न लज्जित हो गया होगा 

लालू यादव को भारत रत्न मिलने वाले पोस्टर को लेकर जदयू प्रवक्ता सह एलएलसी नीरज कुमार सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि आज भारत रत्न जैसा पुरस्कार भी लज्जित हो गया है l लालू यादव अनमोल रत्न है l लालू यादव होटवार जेल के कैदी नंबर 3351 रत्न है l वो बेउर जेल के रत्न है, सीबीआई के रत्न है, परिवारवाद के रत्न है, कब्रिस्तान की घेराबंदी कार आरोप लगने वाली पार्टी के रत्न हैं l उन्होंने आगे कहा कि लालू यादव ऐसे राजनीतिक नमूने है जिन्हें देखकर रत्न को भी शर्म आ जाए l भारत रत्न तो बहुत ही दूर की बात है l 

Tags:    

Similar News