Pune Sinkhole Viral Video: पोस्ट ऑफिस के अंदर सेनिटेशन डिपार्टमेंट का ट्रक सिंकहोल में समाया, Video सोशल मीडिया पर वायरल

Pune News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रही है l जिसमें एक ट्रक अपने आप सिंकहोल में समा जाता है l;

Update: 2024-09-20 16:14 GMT

Pune Sinkhole Viral Video: पुणे से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है l जहां डाकघर परिसर में एक ट्रक अपने आप सिंकहोल में समा गया l यह घटना आज शुक्रवार दोपहर की है l जिसकी वीडियो सीसीटीवी फुटेज के जरिए मिली है l दरअसल अब तक की मिली जानकारी के मुताबिक सिविक सेनिटेशन डिपार्टमेंट का एक ट्रक पोस्ट ऑफिस परिसर के अंदर ही सिंकहोल में चला गया l इस मामले को लेकर बाद में फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि ड्रेनेज लाइन साफ ​​करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली जेटिंग मशीन ट्रक का ड्राइवर सुरक्षित बच गया।

कैसी हुई घटना 

यह घटना पुणे की सिटी पोस्ट बिल्डिंग परिसर की शुक्रवार शाम 4 बजे की है l जानकारी के हिसाब से नगर निगम का ट्रक शाम में सिटी पोस्ट बिल्डिंग इलाके में आया l इस ट्रक को ड्रेनेज लाइन साफ ​​करने के लिए बुलाया गया था l लेकिन जब ट्रक रिवर्स लेने लगा तभी ट्रक के पीछे अचानक एक बड़ा सा गड्ढा होना शुरू हो गया l और धीरे- धीरे वो गड्ढा गहरा होते चला गया l फिर देखते ही देखते पुणे नगर निगम का पूरा ट्रक उस गड्ढे में समा गया l लेकिन इस हादसे में ये अच्छा था कि चालक ने खिड़की से कूद कर अपनी जान बचा ली l 

JCB से निकाला गया ट्रक 

इस हादसे के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की टीम को घटना स्थल पर बुलाया गया l ट्रक को निकालने के लिए JCB बुलाई गई जिसमें काफी मशक्कत के बाद ट्रक बाहर निकल पाया l मिली जानकारी के मुताबिक सड़क पर 30 से 40 फिट अंदर तक गड्ढा हो गया था l इस घटना के बाद हर कोई सोच में पड़ गया कि सड़क पर इतना बड़ा गड्ढा कैसे हो गया ? क्योंकि इससे पहले शहर में इस तरह से इतना बड़ा गड्ढा कभी नहीं हुआ था l 

Tags:    

Similar News