Sanjay Raut: इतिहास चंद्रचूड़ साहब को कभी माफ़ नहीं करेगा, महाराष्ट्र में MVA के हार पर बोले संजय राउत

Sanjay Raut: महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी को बुरी तरह हार मिली है।;

Update: 2024-11-24 12:52 GMT

Sanjay Raut: महाराष्ट्र में महायुति ने पूर्णबहुमत से चुनाव जीत लिया है जिसके बाद महाविकास अघाड़ी ने अपनी हार का जिम्मेदार सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को ठहराया है। उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र चुनाव पर बयान देते हुए कहा कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के हार का जिम्मेदार पूर्व सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ साहब है। आपको बता दें कि इस बार के चुनाव में बीजेपी ने 132 सीटों पर कब्ज़ा किया वो वहीँ शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट 20 सीटों पर ही सिमट के रह गई। उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने बयान देते हुए कहा कि महाराष्ट्र के जो नतीजे आये हैं वो बहुत चौकानें वाले हैं है। ऐसे नतीजे आने की उम्मीद किसी को भी नहीं थी। 

संजय राउत ने बयान में क्या कहा 

संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारा महाराष्ट्र नरेंद्र मोदी और अमित शाह को वोट क्यों देगा? महाराष्ट्र में पूरा कैम्पेन उनके खिलाफ चलाया गया था। आगे रोजगार के बारे में बात करते हुए संजय राउत ने कहा पीएम मोदी ने यहां का सारा उद्योग गुजरात में शिफ्ट कर दिया, तो लोग यहां पर क्यों उनको वोट देंगे। उन्होंने आगे कहा, महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या चल रही है, यहां पर बेईमानी हो गई।  यह जो नतीजे आए हैं उसके लिए कोई जिम्मेदार होगा तो वो जस्टिस चंद्रचूण हैं।

महाराष्ट्र हार का जिम्मेदार चंद्रचूड़ को ठहराते हुए संजय राउत ने कहा, "उन्होंने अयोग्यता के बारे में समय पर अपना निर्णय नहीं दिया। 40 लोगों ने बेईमानी की, 40 विधायक जिस पार्टी से चुन कर आए थे उस पार्टी को छोड़ कर दूसरी पार्टी में जाकर सत्ता में बैठ गए, आपकी (जस्टिस चंद्रचूड़) जिम्मेदारी थी, आप संविधान के रक्षक थे। आपने अगर निर्णय दिया होता तो यह हिम्मत आगे कोई नहीं करता, आप आज भी वो खिड़की-दरवाजे खुले रख कर वहां से रिटायर हो गए, अब कोई भी किसी तरह से पार्टी बदल सकता है या अपनी पार्टी को छोड़ कर दूसरी पार्टी बना सकता है। इतिहास चंद्रचूण साहब को कभी माफ नहीं करेगा।"

Tags:    

Similar News