केरल के राज्यपाल ने चाय वाले से कुर्सी मांगी और धरने पर बैठ गए, SFI ने दिखाए काले झंडे
केंद्रीय गृहमंत्रालय ने दी जेड प्लस सुरक्षा
तिरुवनंतपुरम। केरल में एक बार फिर राज्यपाल और एफएफआई संगठन के बीच टकराव सामने आया है। एसएफआई कार्यकर्ताओं ने केरल के राज्यपाल आरिफ खान को राज्य के कोल्लम जिले में काले झंडे दिखाएं। इससे नाराज राज्यपाल मौके पर ही धरने पर बैठ गए।
जानकारी के अनुसार, आरिफ मोहम्मद खान शनिवार सुबह तिरुवनंतपुरम से कोट्टारकारा के लिए निकले। रास्ते में कोल्लम जिले के निलेमल में उन्हें एसएफआई कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाएं। कार्यकर्ताओं ने गवर्नर को कहा संघी चांसलर वापस जाओ। आरिफ नेकी कार पर हमले की कोशिश की। इस मामले में नाराजगी जताते हुए राज्यपाल ने अपनी कार रुकवाई और पुलिस से पूछताछ की। उसके बाद पास की चाय की दुकान से एक कुर्सी निकाली और सड़क के किनारे बैठ गए। उन्होंने कहा, “मैं यहां से नहीं जाऊंगा। पुलिस मुझे सुरक्षा दे रही है।”
गंभीर लापरवाही का आरोप
राज्यपाल ने केंद्रीय गृह सचिव से मामले की शिकायत की है। पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्हें समझाने की कोशिश की। राज्यपाल का कहना है कि एक विफल पुलिस व्यवस्था के कारण इस तरह का संकट पैदा हुआ। राज्यपाल ने आरोप लगाया, “मुझे काले झंडे लहराए जाने से कोई आपत्ति नहीं है लेकिन आंदोलनकारी मेरी कार पर हमला कर रहे हैं।” उन्होंने पुलिस पर ड्यूटी में गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। । इसके बाद पुलिस ने 17 एसएफआई वर्कर्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।दो घंटे बाद जब पुलिस ने जब उन्हें इस एफआईआर की कॉपी दिखाई, तब वे वहां से उठे। इसके बाद उन्होंने बताया कि वे यहां धरना देने नहीं बैठे थे, वे यहां सिर्फ पुलिस एफआईआर की कॉपी लेने का इंतजार करने बैठे थे।
जेड प्लस सुरक्षा -
उनके धरने पर बैठने के बाद गृह मंत्रालय ने उन्हें और केरल राज भवन को CRPF का Z+ सिक्योरिटी कवर दिया है। इसकी जानकारी खुद केरल राज भवन ने दी है।