Share Market Today: शेयर मार्केट में रिकॉर्ड तोड़ उछाल, सेंसेक्स 76,738 और निफ्टी 23,338 के पार पहुंचा, इन स्टॉक्स के धारकों को होगा बड़ा फायदा

सोमवार को बाजार खुलने के साथ ही BSE 3.5 प्रतिशत जिसमें 2,622 अंक की बढ़ोतरी तो एनएसई निफ्टी 50 807 अंक चढ़कर 23,337 के स्तर पर पहुंच गया। 807 अंक चढ़कर 23,337 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं शेयर मार्केट के अंदर इस उछाल के साथ ही रूपये में तेजी देखने को मिली है।

Update: 2024-06-03 07:04 GMT

Share Market Today: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के एक्जिट पोल (Exit Poll) के बाद आज सोमवार को शेयर बाजार खुला, शेयर बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स के अंदर दो हजार से अधिक अंको का उछाल देखने को मिला है। इसके साथ ही भारतीय रूपया भी मजबूत हुआ है।

सोमवार को बाजार खुलने के साथ ही BSE 3.5 प्रतिशत जिसमें 2,622 अंक की बढ़ोतरी तो एनएसई निफ्टी 50 807 अंक चढ़कर 23,337 के स्तर पर पहुंच गया। 807 अंक चढ़कर 23,337 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं शेयर मार्केट के अंदर इस उछाल के साथ ही रूपये में तेजी देखने को मिली है। जिसमें भारतीय रूपया डॉलर के मुकाबले 47 पैसे मजबूत होकर 82.99 प्रति डॉलर पर खुला है। इसके साथ शेयर मार्केट के जानकारों का कहना है कि 4 जून को सरकार बनने के बाद शेयर बाजार में और भी तेजी देखने को मिल सकती है।

किसकी बन रही है सरकार

लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल में केंद्र में बीजेपी एक बार फिर अपनी सरकार बनाती हुई दिख रही है अगर ऐसा हुआ तो पीएम मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे, असल में इसकी तस्वीर 4 जून को साफ होगी जब देश में मत गणना होगी। शनिवार 1 जून की शाम को 7वें और आखरी चरण के मतदान समाप्त होने के साथ सबकी निगाहें एक्जिट पोल चली गईं। इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया, चाणक्य, टाइम्स नाउ-ईटीजी, सी-वोटर और सीएसडीएस-लोकनीति जैसे अलग-अलग पोलस्टर आज एग्जिट पोल जारी कर बीजेपी के पक्ष में ये दावा किया है कि एक बार फिर बीजेपी शासन में आने जा रही है।

इन स्टॉक्स की बल्ले-बल्ले

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, कमिंस इंडिया, सीमेंस, एबीबी इंडिया, सेल, बीएचईएल, भारत फोर्ज डिफेंस, और मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की कुछ अहम कंपनियों में एचएएल, हिंदुस्तान कॉपर शामिल हैं। एसीसी, इंडियन होटल्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी, अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, द इंडिया सीमेंट्स, मोदी सरकार की पॉलिसी से फायदा लेने वाली कंपनियों में अदानी पोर्ट्स, अंबुजा सीमेंट्स द रैमको सीमेंट्स के नाम शामिल हैं।

Tags:    

Similar News