Rahul Gandhi: प्रियंका गांधी के साथ महाकुम्भ जा सकते हैं राहुल गांधी, जानें कांग्रेस की तरफ से क्या कहा गया
Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जल्द ही दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश के रायबरेली जाने वाले हैं।;
Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जल्द ही दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश के रायबरेली जाने वाले हैं। इस दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है, वहीं उनके महाकुंभ जाने की अटकलें भी तेज हो गई थीं। हालांकि, कांग्रेस नेता केएल शर्मा ने इन अटकलों को खारिज करते हुए स्पष्ट कर दिया कि राहुल गांधी के महाकुंभ जाने की कोई योजना नहीं है।
क्या बोले कांग्रेस नेता केएल शर्मा?
अमेठी के सांसद केएल शर्मा ने बताया कि राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद सबसे पहले कांग्रेस कार्यालय जाएंगे, जहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं से संवाद करेंगे और अगले दिन प्रतिनिधिमंडलों से मिलेंगे। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी के महाकुंभ में स्नान करने की कोई योजना नहीं है। हमारे तय कार्यक्रम में ऐसा कोई बदलाव नहीं किया गया है।"
अजय राय के बयान से बढ़ी चर्चाएं
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कुछ दिन पहले कहा था कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी महाकुंभ में स्नान के लिए जा सकते हैं। अजय राय के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई थीं कि राहुल गांधी कुंभ में डुबकी लगाएंगे या नहीं। हालांकि, अब कांग्रेस ने इसे सिर्फ एक अटकल करार दिया है।
बता दें कि प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ का समापन 26 मार्च को होना है, जिसमें देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। अजय राय खुद बुधवार, 19 फरवरी को महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं, लेकिन उनके साथ कांग्रेस का कोई अन्य बड़ा नेता मौजूद नहीं था।
बीजेपी ने साधा राहुल गांधी पर निशाना
राहुल गांधी के महाकुंभ जाने की चर्चा के बीच बीजेपी ने उन पर हमला बोल दिया है। बीजेपी विधायक राम कदम ने तंज कसते हुए कहा, "कुंभ में स्नान करने का अधिकार हर श्रद्धालु को है, लेकिन राहुल गांधी अक्सर सनातन धर्म के खिलाफ बयान देते हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या वह वास्तव में आस्था से जुड़कर स्नान करेंगे?"
कांग्रेस का फोकस संगठन को मजबूत करने पर
राहुल गांधी के इस दौरे को आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के रूप में देखा जा रहा है। रायबरेली उनकी मां सोनिया गांधी की पारंपरिक सीट रही है, जहां अब वह खुद सांसद हैं। इस दौरे में वह पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों के लिए तैयार करने और जमीनी स्तर पर पार्टी की स्थिति मजबूत करने पर ध्यान देंगे। कुल मिलाकर, राहुल गांधी के महाकुंभ जाने को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर अब विराम लग गया है। कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि उनका यह दौरा पूरी तरह राजनीतिक और संगठनात्मक गतिविधियों पर केंद्रित होगा।