असम और मेघालय के बीच फिर भड़की हिंसा, सीमा पर लोगों ने एक-दूसरे पर धनुष-बाण से किया हमला

दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री इस मसले पर अक्टूबर में मीटिंग करेंगे।;

Update: 2023-09-27 11:50 GMT

गुवाहाटी। असम और मेघालय के बीच सीमा विवाद को लेकर जारी शांति प्रयासों को आज बड़ा झटका लगा है। यहां अन्तर्राज्यीय सीमा से सटे गांव में झड़प हो गई।  यहां लोगों ने एक-दूसरे पर धनुष-बाण-गुलेल से हमला किया।  आज बुधवार को इस विवाद के फोटो-वीडियो वायरल हुए।

जानकारी के अनुसार, मेघालय के पश्चिम जयंतिया हिल्स और असम के पश्चिम कार्बी अंगलोंग जिले से सटे गांव लापंगाप में मंगलवार रात झड़प हुई है। हालांकि इस झड़प में किसी के हताहत होने की सूचना सामने नहीं आई है। झड़प की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों से चर्चा कर मामले को शांत कराया। बताया जा रहा है कि अभी गांव में शान्ति बनी हुई है,लेकिन बुधवार सुबह माहौल तनावपूर्ण रहा। दरअसल, पुलिस ने लोगों को झड़प वाली जगह पर जाने से रोक दिया है।दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री इस मसले पर अक्टूबर में मीटिंग करेंगे।

Tags:    

Similar News