पश्चिम बंगाल: रामनवमी मनाने के लिए हाई कोर्ट से मिली इजाजत, भाजपा बोली - तालिबानी साजिश ध्वस्त हो गई

Update: 2025-04-04 08:49 GMT
रामनवमी मनाने के लिए हाई कोर्ट से मिली इजाजत, भाजपा बोली - तालिबानी साजिश ध्वस्त हो गई
  • whatsapp icon

पश्चिम बंगाल। हाईकोर्ट ने हावड़ा में रामनवमी पर शोभायात्रा निकालने की इजाजत दे दी है। हावड़ा में रामनवमी पर शोभायात्रा की इजाजत न दिए जाने के बाद भाजपा, पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी। इस मामले में 4 अप्रैल को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने सशर्त रामनवमी पर शोभायात्रा की इजाजत दे दी है।

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने एक हिंदू संगठन को हावड़ा में अपने पारंपरिक मार्ग पर रामनवमी रैली आयोजित करने की सशर्त अनुमति दे दी है। पुलिस सुरक्षा के साथ दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे के बीच रैली की अनुमति है और इसमें अधिकतम 500 लोग शामिल हो सकते हैं।

इस फैसले पर भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने कहा - 'बंगाल में अब धूमधाम से मनाई जाएगी शोभा यात्रा और रामनवमी..बंगाल की धरती पर गूंजेगा ‘जय श्री राम’ माननीय उच्च न्यायालय ने हमारे धार्मिक अधिकारों और आस्थाओं की रक्षा की है और इससे ममता बनर्जी द्वारा रची गई तालिबानी साजिश ध्वस्त हो गई है। यह आस्था की जीत है, हिंदू संस्कृति की जीत है!'

Tags:    

Similar News