संसद का शीतकालीन सत्र आज से
सांसद महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर प्रश्न पूछने के आरोप के सिलसिले में आचार समिति की रिपोर्ट लोकसभा में पेश की जाएगी। यह 17वीं लोकसभा का अंतिम पूर्णकालिक सत्र होगा।
नई दिल्ली । संसद का शीतकालीन सत्र आज (सोमवार) कुछ समय बाद शुरू होगा। यह सत्र 22 दिसंबर तक चलेगा। 19 दिन में 15 बैठक होंगी। इस सत्र में कुल 21 विधेयक पेश किए जाएंगे।
सरकार सत्र की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने में सहयोग के लिए सभी राजनीतिक दलों के साथ सर्वदलीय बैठक कर चुकी है। आज तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर प्रश्न पूछने के आरोप के सिलसिले में आचार समिति की रिपोर्ट लोकसभा में पेश की जाएगी। यह 17वीं लोकसभा का अंतिम पूर्णकालिक सत्र होगा।