इराक में अमेरिकी एयरबेस के समीप एयरपोर्ट पर रॉकेट से हमला, 1 की मौत

Update: 2021-02-16 08:44 GMT

 बगदाद। उत्तरी इराक के एरबिल एयरपोर्ट को लक्ष्य कर दो रॉकेट हमले किये गए। कुर्दिस्तान की राजधानी एरबिल एयरपोर्ट के नजदीक ही अमेरिकी सेना का सैन्य परिसर है। जहां बड़ी संख्या में अमेरिकी सैनिक और जेट विमानों (एफ-35, एफ-22) की तैनाती है। अमेरिका ने इस घटना पर चिंता जाहिर करते हुए मामले की जाँच की मांग की है।  इस हमले में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीँ कई लोग घायल हो गए है।  

अमेरिका इस हमले को बेहद गंभीरता से ले रहा है। विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा जांच चल रही है, जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीँ इराकी और नाटो सेना के अनुसार यहां दो रॉकेट दागे गए है। यहां विदेशी सेना की तैनाती है। जोकि आतंकी संगठन ISIS के खिलाफ जारी अभियान में शामिल है। माना जा रहा है की घटना के पीछे ISIS का हाथ है। जोकि इराक में दोबारा से ताकत बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। हालांकि अब तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।  


Tags:    

Similar News