काबुल। अफगान सुरक्षाबलों द्वारा पिछले 24 घंटों में विभिन्न प्रांतों में चलाए गए अभियान में तालिबान के 385 आतंकवादी मारे गए और 210 घायल हो गए। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय की ओर से शनिवार को यह जानकारी दी गई है।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट कर जानकारी दी कि अफगान सुरक्षाबलों ने पिछले 24 घंटों में ननगरहार, लोगार, गजनी, पकटीका, मैदान वरदाक, कंधार, हेरात, फराह, जोजजान, समंगन, हेरात, हेलमंद, तखार, बागलान और कपीसा प्रांतों में अभियान चलाया। अफगान सुरक्षाबलों ने कुंडूज प्रांतीय केन्द्र के बाहर के इलाके पर भी हमला किया। अफगानिस्तान में हाल ही के हफ्तों में हिंसा तेज हो गई है। तालिबान ने सुरक्षाबलों और आम नागरिकों के खिलाफ हमले तेज कर दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि तालिबान ने कंधार के कई जिलों पर भी कब्जा कर लिया है। साथ ही सैकड़ों लोगों को हिरासत में भी लिया है। प्रांतीय सरकार के अधिकारियों, पुलिस और सेना के सदस्यों के रिश्तेदारों की हत्या कर दी है। इससे पहले बुधवार को तालिबान के प्रवक्ता जबिउल्लाह मुजाहिद ने कहा था कि वह इसी तरह से अफगानी अधिकारियों पर हमला जारी रखेंगे।