क्वेटा। पाकिस्तान में बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में गुरुवार रात हुए बम धमाके में चार लोगों की मौत हो गई है। इस वाकया में 15 लोग घायल हो गए। क्वेटा के सिविल अस्पताल के प्रवक्ता वसीम बेग ने इसकी पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज ट्रॉमा सेंटर में किया जा रहा है। इनमें से दो की हालत गंभीर है। पुलिस के मुताबिक यह धमाका जिन्नाह रोड इलाके में गवर्नमेंट साइंस कॉलेज के पास हुआ। धमाके के कारण पास की इमारतों और वाहनों को भी नुकसान हुआ है। सूचना मिलते ही सुरक्षा बल और बचाव दल मौके पर पहुंचे। सुरक्षाबलों ने सारे इलाके को घर लिया।अभी तक किसी ने भी इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।