India-China: ब्राजील में होने जा रहा G-20 शिखर सम्मेलन, पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच हो सकती है द्विपक्षीय वार्ता

India-China: ब्राजील में होने वाले G20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात हो सकती है l;

Update: 2024-11-14 14:27 GMT

India-China: अभी हाल ही में रूस में पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय वार्ता देखने को मिली थी l यह बातचीत दोनों के बीच तब हुई थी जब लद्दाख सीमा विवाद को लेकर भारत - चीन के बीच समझौता हुआ था l रूस में दोनों नेताओं के मुलाकात के बाद ऐसा कयास लगाया जा रहा था कि दोनों देश के बीच अब अच्छे संबंध देखने को मिलेंगे l अब शायद दोनों के बीच फिर से मुलाकात हो सकती है l क्योंकि ब्राजील में G20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है जिसमें दोनों नेता शामिल होंगे l इसीलिए ऐसा माना जा रहा है कि दोनों फिर बातचीत कर सकते है l बता दें कि इस शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी मौजूद रहेंगे l जिससे कई मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद जतायी जा रही है l 

ब्राजील के G20 शिखर सम्मेलन में नई शुरुआत होने की संभावना 

ब्राजील में होने वाला G20 शिखर सम्मेलन कई मायनों में खास है l अगर इस सम्मेलन में भारत चीन के बीच मुलाकात होती है तो दुनियाभर के देशों की नजरें इस पर ही टिकी रहेंगी l G20 सम्मेलन जैसे बड़े मंच पर भारत और चीन के नेताओं की मुलाकात वैश्विक ध्यान आकर्षित करेंगी क्योंकि यहां आर्थिक विकास, जलवायु संकट और अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर चर्चा की जाएगी l 

भारत- अमेरिका की बीच मुलाकात 

ब्राजील में होने वाले G20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी और जो बाइडेन के बीच भी मुलाकात और द्विपक्षीय वार्ता हो सकती है l बता दें कि अमेरिका चुनाव के समय पीएम मोदी ने जिस तरह से ट्रम्प की जीत पर अपनापन दिखाया था उससे यह साफ़ था कि ट्रंप सरकार में भारत - अमेरिका रिश्तों में एक नई ऊंचाई देखने को मिलेगी l 

Tags:    

Similar News