कोरोना वायरस वैक्सीन : वेनेजुएला का रूस को सहयोग देने का प्रस्ताव

Update: 2020-08-22 07:49 GMT

नई दिल्ली। वेनेजुएला ने रूस, चीन तथा क्यूबा को कोरोना की वैक्सीन बनाने तथा रूस के वैक्सीन के परीक्षण में सहयोग करने का प्रस्ताव दिया है। वेनेजुएला के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। कोरोना वायरस को लेकर गठित प्रेसिडेंशियल कमीशन के उपाध्यक्ष डेल्सी रोड्रिगुए ने कहा, " हमने इस बारे में बातचीत की है और वैक्सीन बनाने के लिए अपना सहयोग देने के बारे में बता दिया है। हम इस मुद्दे पर चीन, रूस के साथ क्यूबा से भी चर्चा कर रहे हैं।"

वेनेजुएला के स्वास्थ्य मंत्री कालोर्स अल्वाराडो ने बताया कि चीन, अमेरिका, ब्रिटेन और रूस में विकसित कोविड-19 वैक्सीन का नैदानिक परीक्षण तीसरे चरण है। उन्होंने कहा, " हम इनमें से अधिकांश के संपर्क में हैं।

रूस के बारे में, हमने रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ टीका विकसित करने को लेकर चर्चा की है। हमने इस परियोजना के तीसरे चरण में अपनी भागीदारी का प्रस्ताव दिया है। वेनेजुएला कोविड-19 वैक्सीन के परीक्षण के लिए 500 लोगों को प्रदान करेगा।" 

Tags:    

Similar News