South Korea Emergency martial law: दक्षिण कोरिया में लगा आपातकालीन मार्शल लॉ, राष्ट्रपति ने कहा- देश की रक्षा के लिए जरूरी
South Korea Emergency martial law: साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ने देश में आपातकालीन मार्शल लॉ लगा दिया है।
South Korea Emergency martial law: साउथ कोरिया से बड़ी खबर आ रही है। जहाँ साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल ने पूरे देश में मॉर्शल लॉ लगा दिया है। आपातकालीन मार्शल लॉ को लगाने के पीछे उन्होंने अभी तक जो कारण बताया है उसमे उन्होने कहा कि देश को उत्तर की कम्युनिस्ट ताकतों से बचाने के लिए मार्शल लॉ लगाने की बहुत जरूरत थी। राष्ट्रपति के इस कदम के बाद देश की सियासत में क्या बदलाव आएगा, वर्तमान सरकार मार्शल लॉ के समय किस तरह से काम करेगी यह अभी तक क्लियर नहीं है।
राष्ट्रपति ने टेलीविजन ब्रीफिंग के जरिये की घोषणा
बता दें कि साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ने मार्शल लॉ की घोषणा टेलीविजन ब्रीफिंग के जरिये की है। उन्होने कहा कि देश को उत्तर की कम्युनिस्ट ताकतों से बचाने के लिए यह बहुत जरूरी हो गया है। बता दें कि राष्ट्रपति ने टेलीविजन ब्रीफिंग के जरिये यह भी सन्देश दिया कि उत्तर कोरियाई समर्थक ताकतों को खत्म करने और संवैधानिक लोकतांत्रिक व्यवस्था की रक्षा करना उनकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। बता दें कि राष्ट्रपति के इस कदम से अभी तक इस बात की तस्वीर साफ़ नहीं हो पाई है कि इससे देश के शासन और लोकतंत्र का क्या प्रभाव पड़ेगा।
संसद में सदस्यों के जाने पर लगी रोक
बता दें कि साउथ कोरिया के राष्ट्रपति के मार्शल लॉ लागू करने की घोषणा के बाद से दक्षिण कोरिया के संसद में सदस्यों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। अब वहां के सांसद संसद भवन में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति राष्ट्रपति यून की रूढ़िवादी पीपुल्स पावर पार्टी अगले साल के बजट बिल को लेकर उदारवादी विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ गतिरोध में उलझी हुई है। इस समय वहां की सरकार अपनी पत्नी और शीर्ष अधिकारियों से जुड़े घोटालों की स्वतंत्र जांच की मांग को भी खारिज कर रहे हैं, जिस पर उन्हें अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों की ओर से सियासी हमले भी सहने पड़ रहे हैं।