भारत आ रहे कार्गो जहाज को हूती विद्रोहियों ने हाईजैक किया, 25 क्रू मेंबर्स को बंधक बनाया

Update: 2023-11-20 10:26 GMT

कार्गो जहाज को हूती विद्रोहियों ने हाईजैक 

नईदिल्ली।  इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध के बीच यमन के हूती विद्रोहियों ने एक मालवाहक जहाज को हाईजैक कर लिया है।  लाल सागर से हाईजैक किए गए जहाज का नाम गैलेक्सी लीडर है और इस पर 25 क्रू मेंबर मौजूद हैं। जिन्हें हूती विद्रोहियों ने बंधक बना लिया है। हूती ने एक बयान जारी कर इस शिप हाईजैकिंग की जिम्मेदारी ली है।  

हूती प्रवक्ता याह्या सारी ने एक बयान जारी कर कहा, 'हमारे लड़ाकों ने लाल सागर में एक सैन्य अभियान चलाया, जिसके परिणामस्वरूप एक इजरायली जहाज को जब्त कर लिया गया और उसे यमनी तट पर ले जाया गया है. जहाज के चालक दल के साथ इस्लामिक नियमों और मूल्यों के अनुसार व्यवहार किया जा रहा है। " 

इजरायल ने हूती के दावों को ख़ारिज किया - 

बता दें कि घटना को अंजाम देने से पहले हूती विद्रोहियों ने इजरायली जहाजों पर हमले की चेतावनी दी थी। उनके एक प्रवक्ता ने इजराइल की तरफ से चलने वाले सभी जहाजों को निशाना बनाने की बात कही थी। अब एक जहाज को हाईजैक कर लिया है। हालांकि इजराइल ने हूती के सभी दावों को खारिज कर दिया है। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि यह जहाज उनका नहीं है और इस पर कोई इजराइली और भारतीय नगारिक सवार नहीं है।

भारत जा रहा था - 

वहीँ इजरायली सेना ने बताया कि ये कार्गो जहाज इजरायल का नहीं है बल्कि ब्रिटिश कंपनी के तहत पंजीकृत है, जिसका स्वामित्व आंशिक रूप से इजरायली टाइकून अब्राहम उंगर के पास था।  ये जहाज तुर्किये से भारत जा रहा था और इसमें एक भी इजरायली नागरिक नहीं मौजूद था।  इस जहाज पर 25 क्रू मेंबर्स में यूक्रेन, बल्गेरिया, फिलिपिंस और मैक्सिको सहित अन्य देशों के नागरिक शामिल हैं।  

Tags:    

Similar News