ICJ में रूस-यूक्रेन युद्ध पर सुनवाई शुरू, यूक्रेन ने युद्ध बंद कराने की रखी मांग
हेग। यहां के पीस पैलेस स्थित इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) में रूस-यूक्रेन युद्ध पर सोमवार को सुनवाई शुरू हो गई। आज यूक्रेन अपक्षा पक्ष रख रहा है। यूक्रेन ने कोर्ट से रूस को युद्ध बंद करने का आदेश देने की मांग की है। उम्मीद है कि मंगलवार को रूस अपना पक्ष रखेगा। हालांकि रूस इस सुनवाई में हिस्सा नहीं ले रहा है। युद्ध के 12वें दिन हो रही इस सुनवाई पर सारी दुनिया की नजर टिकी हुई है। आईसीजे की स्थापना संयुक्त राष्ट्र ने 1945 में की थी।
इससे पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूक्रेन के हालात पर वहां के राष्ट्रपति वी. जेलेंस्की से करीब 35 मिनट बात की है।जेलेंस्की कह चुके हैं कि युद्ध में लोगों की हत्या करने वालों को माफ नहीं किया जाएगा। जेलेंस्की की अपील पर अमेरिका और नाटो ने रविवार को यूक्रेन को 17 हजार एंटी टैंक मिसाइलें और दूसरे हथियारों की खेप भेजी है। इस पर रूस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। रूस ने यूक्रेन की मदद करने वाले देशों को धमकी दी है कि ऐसा करके वह रूस के साथ जंग को दावत दे रहे हैं।