आयरलैंड में एस्ट्रोजेनेका वैक्सीन पर लगी रोक, ब्लड क्लॉटिंग के मामले आये सामने
लंदन। आयरलैंड में स्वास्थ्य अधिकारियों ने एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन पर फिलहाल रोक लगा दी है। नॉर्वे में वैक्सीनेशन के बाद खून के थक्के (ब्लड क्लॉट) जमने की रिपोर्ट आने के बाद वैक्सीन पर अस्थायी रोक लगाई गई है।आयरलैंड के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ रोनन ग्लिन ने बताया कि नॉर्वे में चार वरिष्ठ लोगों को एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन लगाए जाने के बाद खून के थक्के जमने का शिकायत पाई गई है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि खून के थक्के जमने की वजह वैक्सीन है या कुछ और लेकिन एहतियान रोक लगा दी गई है।
ब्रिटिश-स्वीडिश कंपनी एस्ट्राजेनेका ने रविवार को एक बयान में कहा कि स्पष्ट वैज्ञानिक सबूतों के आधार पर कंपनी अपनी कोरोना वैक्सीन के सुरक्षित होने को लेकर लोगों को आश्वस्त करना चाहती है। लोगों की सुरक्षा हमेशा हमारी प्राथमिकता रहेगी। इस मामले की समीक्षा की जा रही है लेकिन उपलब्ध साक्ष्य इस बात की पुष्टि नहीं करते कि खून के थक्के जमने का कारण वैक्सीन है। इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और यूरोपीय संघ (ईयू) के चिकित्सकीय नियामक ने कहा था कि इस टीके और खून के थक्के जमने के मामलों के बीच कोई संबंध नहीं है।