ऑकलैंड। न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में शुक्रवार को आइएसआइएस से प्रेरित एक आतंकी हमला हुआ। यहां के सुपरमार्केट में हमलावर ने छह लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया। बाद में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में आतंकवादी मारा गया।
प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डन ने घटना की निंदा की है और कहा है कि इसमें निर्दोष और भोलेभाले लोग शिकार हुए हैं। उन्होंने बताया कि हमलावर श्रीलंका का नागरिक था और 2011 में न्यूजीलैंड आया था। आर्डन ने बताया कि हमले में घायलों में से तीन की हालत गंभीर है। हमलावर पर लगातार नजर रखी जा रही थी और 60 सेकेंड के अंदर उसे मार गिराया गया। पुलिस कमिश्नर एंड्रीयू कॉस्टर ने इस बारे में बताया कि हमलावर ग्लेन एडन स्थित अपने घर से न्यू लिन के काउंट डाउन सुपरबाजार पहुंचा और उसने सुपरबाजार से ही चाकू खरीदा था।