Bangladesh ISKCON: बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर पर फिर लगाई गई आग, मूर्तियां और सामान जलकर खाक
Bangladesh ISKCON: बांग्लादेश में एक बार फिर हिन्दू मंदिर को निशाना बनाया गया है l;
Bangladesh ISKCON: बांग्लादेश में हालात काफी ज्यादा बिगड़ गए हैं l आए दिन हिन्दुओं या फिर उनके धर्म स्थलों हमले किए जा रहे हैं l शुक्रवार को भी ऐसी ही एक घटना इस्कॉन टेंपल की सामने आई है l जिसमें देर रात बांग्लादेश के नमहट्टा इलाके में स्थित इस्कॉन मंदिर में आग लगा दी गई l इस आग की वजह से मंदिर में रखी मूर्ति जल गई l यह घटना शुक्रवार देर रात की है l जिसकी वजह से लक्ष्मी- नारायण की मूर्ति जलकर खाक हो गई l आग इतनी तेज थी कि मंदिर के अंदर रखे धार्मिक वस्त्र भी पूरी तरह जल गए l
बीजेपी सांसद ने जतायी आपत्ति
बांग्लादेश की इस घटना के बाद बीजेपी सांसद सुकांत मजूमदार ने इसका विरोध किया है l उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि में नामहट्टा इलाके के इस्कॉन मंदिर पर की गई आगजनी की मैं कड़ी निंदा करता हूं l इस आगजनी में श्री लक्ष्मी नारायण के विग्रह और मंदिर की वस्तुएं नष्ट हो गईं l दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए उन्होंने आगे लिखा कि यह किसी पूजा स्थल के प्रति घृणा का कृत्य है l इस तरह की घटना को किसी भी कीमत पर माफ नहीं किया जा सकता है l दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए l इसके साथ ही अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए l
इस्कॉन के उपाध्यक्ष ने भी जतायी आपत्ति
बांग्लादेश के इस्कॉन मंदिर के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने पूरे हादसे पर दुःख जताते हुए कहा कि यह हमला बांग्लादेश में हिन्दुओं की स्थिति को दर्शाता है l मंदिर में श्री लक्ष्मी नारायण की मूर्ति जलकर खाक हो गई l इसके अलावा उन्होंने भारत और अंतरराष्ट्रीय समुदायों से इस बात की अपील की है कि बांग्लादेश में हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये l