Israel- Gaza War: इजराइल का गाज़ा पर ताबड़तोड़ हमला, 16 लोगों की हमले में हुई मौत
Israel- Gaza War: इजराइल का गाज़ा पर हमला अभी तक जारी है l
Israel- Gaza War: इजराइल का गाजा पर हमला लगातार जारी है l दोनों के बीच जंग शुरू हुए 14 महीने हो गए हैं लेकिन अभी तक इसपर विराम नहीं लग पाया है l अभी हाल ही में फिलिस्तीनी स्वस्थ मंत्रालय ने इस बात की जानकारी साझा की कि इजराइली हमले में 16 लोगों की मौत हो गई l बता दें कि इजराइल की तरफ़ से ये हमला उन लोगों पर हुआ जो विस्थापित हुए लोगों को शरण दे रहे थे l जिसमें स्कूल और कुछ घर थे l इजराइली सेना ने इस बात का दावा किया है कि उन्होने वहां विस्थापित हुए हमास के आतंकवादियों को मारा है l
इजराइल का हमला लगातार जारी
अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही आलोचनाओं के बाद भी इजराइल का हमला नहीं रुक रहा है l इजराइल की तरफ़ से ये हमले ऐसे समय में किए जा रहे हैं जब दोहा में एक बार सीजफायर को लेकर बातचीत जारी है l कुछ जानकारों का कहना है कि इस समय शांति वार्ता की कोशिश करना किसी खतरे से कम नहीं है l बता दें कि इस समय हमलों पर सेना की ओर से फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं आई है l
हमले पर इजराइली सेना ने क्या कहा
इजराइली सेना की तरफ़ से गाजा पर हुए हमले को लेकर कहा गया कि उनसे वहां शरण लिए हुए हमास के आतंकवादियों को मारा है l वहां के अल-अक्सा शहीद अस्पताल की माने तो उनका कहना है कि शनिवार देर रात को एक घर में हुए हमले के कारण कम से कम आठ लोगों की मौत हुई थी l वहीं गाजा के एक दूसरे हॉस्पिटल का कहना है कि रविवार को आधी रात दक्षिणी शहर में हुए हमले में दो लोगों की मौत हुई थी l