टोक्यो। जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने अपने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के दोबारा फैलाव के चलते भारत और फिलीपींस की अपनी तय यात्रा को रद्द कर दिया है। स्थानीय मीडिया ने सरकारी प्रवक्ता के हवाले से यह जानकारी दी है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार अप्रैल के अंत से मई के प्रारंभ में होने वाली इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के एक साथ मिलकर स्वतंत्र और खुले हिन्द-प्रशांत में जापान के सहयोग की पुन: पुष्टि करना था।उल्लेखनीय है कि जापान के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा दिसंबर 2019 में सीएए के खिलाफ जारी प्रदर्शनों के चलते स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद अगस्त 2020 में कोरोना महामारी के वैश्विक प्रसार के चलते प्रधानमंत्री की भारत यात्रा टाली गई थी।