London: विदेश मंत्री जयशंकर की कार के सामने खालिस्तानियों आतंकियों ने लगाए भारत विरोधी नारे, तिरंगे का भी किया अपमान

Update: 2025-03-06 04:13 GMT

लंदन में खालिस्तानी चरमपंथियों (Khalistani Extremists) ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (Foreign Minister S Jaishankar) पर हमला करने की कोशिश की है। यह घटना तब हुई जब विदेश मंत्री एक प्रोग्राम में शामिल होने के बाद कार से निकल रहे थे। इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति दौड़कर विदेश मंत्री की कार के पास पहुंचा और भारतीय झंडे को फाड़ दिया।

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह हमलावर तेजी से भागकर विदेश मंत्री की गाड़ी के सामने आकर खाड़ा हो जाता है और तिरंगा फाड़ देता है। हालांकि वहां मौजूद सिक्योरिटी कर्मचारी पकड़ लेते हैं लेकिन इस तरह के हमले यह बताते हैं कि, विदेशी धरती पर पनप रहे खालिस्तानी आतंकी भारत के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं।

जानकारी के अनुसार यह मामला 5 मार्च का है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर चैथम थिंक टैंक के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपनी कार से लौट रहे थे। जैसे ही वे अपनी कार में बैठे एक व्यक्ति तिरंगा हाथ में लिए सुरक्षा घेरा तोड़ उनकी गाड़ी के सामने पहुंच गया। कोई कुछ समझ पता इसके पहले ही उसने तिरंगे का अनादर किया और भारत विरोधी नारे लगाने लगा।

विदेश मंत्री इस समय ब्रिटेन के दौरे पर हैं। उनके लंदन पहुंचते ही खालिस्तानी चरमपंथियों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। बहुत सी जगह खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए गए। विदेशी धरती पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा में हुइ इस चूक को लेकर विदेश मंत्रालय की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।

Tags:    

Similar News