तालिबान ने तैयार किया आतंकी हुकूमत का ब्लूप्रिंट, मुल्ला ब्रादर करेगा नेतृत्व
काबुल। तालिबान ने अफगानिस्तान में आतंकी हुकूमत का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार मुल्ला बरादर अफगानिस्तान की नई सरकार की कमान संभालेगा।उनके अलावा तालिबान के संस्थापक मुल्ला ओमर के बेटे मुल्लाह मोहम्मद याकूब, शेर मोहम्मद अब्बास स्टेनकजई को सरकार में शामिल किया जायेगा। तालिबान के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि सभी शीर्ष नेता काबुल पहुंच चुके हैं। यहां नई सरकार के ऐलान की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
तालिबान ने 15 अगस्त को काबुल पर कब्जा कर लिया था लेकिन देश के अधिकांश हिस्सों समेत राजधानी के उत्तर में पंजशीर घाटी में प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल तालिबान ने 1996 से 2001 तक शासन करते समय शरिया या इस्लामी कानून का एक कट्टरपंथी रूप लागू किया लेकिन इस बार के आंदोलन ने दुनिया के सामने एक अधिक उदार चेहरा पेश करने की कोशिश की है।
तालिबान ने मानवाधिकारों की रक्षा करने और पुराने दुश्मनों से बदला लेने से बचने का वादा किया है। तालिबान ने किसी भी विदेशी या अफगानों के लिए देश से जाने के लिए सेफ पैसेज देने का वादा किया है। काबुल हवाईअड्डा अभी भी बंद होने के कारण अभी भी सैकड़ों लोग अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं।