पीओके कार्यकर्ता का संयुक्त राष्ट्र में दर्द छलका, बोले - पाकिस्तान को हमारे साथ जानवरों जैसा व्यवहार करने से रोकें
नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की जिनेवा में चल रही बैठक के दौरान पीओके कार्यकर्ता मोहम्मद सज्जाद राजा ने संयुक्त राष्ट्र में कहा कि- हम पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के लोग संयुक्त राष्ट्र से अनुरोध करते हैं कि पाकिस्तान को हमारे साथ जानवरों जैसा व्यवहार करने से रोकें। आजाद कश्मीर चुनाव अधिनियम (2020) ने हमारे राजनीतिक, नागरिक और संवैधानिक अधिकारों को छीन लिया है। हम अपने ही घर में गद्दार माने जाते हैं।
इससे पहले मुहम्मद सज्जाद राजा उदबोधन देते समय रो पड़े। बोलते-बोलते उनका गला रूंध गया। अपनी पीड़ा सुनाते हुए उनका गला भर आया। राजा ने कहा कि कथित आज़ाद कश्मीर में राजनीतिक व्यव्स्था का विरोध करने वालों के गले पर पाकिस्तानी बूट है। बाद में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान में होने की सजा भुगत रहे हैं। पाकिस्तान वहां पर चुनाव कराने की नौटंकी कर रहा है जिसे 10 प्रतिशत मुसलमानों का समर्थन भी नही है।