यूएई-सिंगापुर में चार गुना हो रहे टेस्ट

Update: 2020-06-16 05:48 GMT

दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ते मामलों के बीच जांच की सुस्त रफ्तार ने चिंता बढ़ा दी है। सिंगापुर की आबादी दिल्ली के एक चौथाई और यूएई की जनसंख्या दिल्ली के आधी होने के बावजूद वे चार से पांच गुना ज्यादा जांच कर रहे हैं। जबकि पांच गुना ज्यादा आबादी के बोझ तला दबा देश मिस्र भी दिल्ली से 1.5 गुना अधिक कोरोना जांच कर रहा है।

56 लाख की आबादी वाला सिंगापुर में करीब 41 हजार केस हैं। देश अप्रैल तक प्रतिदिन आठ हजार कर पा रहा था, लेकिन एक-डेढ़ माह में यह पांच गुना बढ़कर 40 हजार पार कर गई। इससे रोज नए मामले 800-900 से घटकर 200 तक रह गए हैं। सरकार का कहना है कि जांच का मकसद संक्रमित व प्रसार के नए क्षेत्रों की पहचान के साथ निगेटिव की संख्या भी बढ़ाना है ताकि वे सामान्य कामकाज कर सकें।

दिल्ली से करीब आधी आबादी वाले यूएई में 42294 हैं, लेकिन वहां रोजाना 43-44 हजार जांच हो रही हैं। सघन जांच के जरिये वह कोरोना के ग्राफ को फ्लैट करने में सफल होता दिख रहा है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल 42829 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से 25002 सक्रिय मरीज हैं, तो 16427 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, मृतकों की संख्या बढ़कर 1400 पहुंच चुकी है।

Tags:    

Similar News