अमेरिका ने अफगानिस्तान से सेना हटाना शुरू किया, 11 सितंबर तक होगी वापसी
वाशिंगटन। अमेरिका ने शनिवार को औपचारिक रूप से अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को हटाना शुरू कर दिया है। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि अमेरिका ने पहले ही सैनिकों को हटाना शुरू कर दिया था और यह केवल इसे जारी रखने की एक प्रक्रिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमेशा के लिए यह युद्ध खत्म करने की ठान ली है। साथ ही बाकी बचे हुए 2500 सैनिकों को 11 सितम्बर को हुए आतंकवादी हमले की 20वीं वर्षगांठ तक हटा लिया जाएगा।
अमेरिका के सैनिकों को वापस हटाने से अफगानिस्तान के लोगों में डर पैदा हो गया है। काबुल में एक निजी रेडियो स्टेशन में काम करने वाली मेना नोरोजी ने बताया कि हर कोई डरा हुआ है कि हम तालिबान युग के काले दिनों में वापस जा सकते हैं। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा है कि ऐसे सैनिकों का समूह तालिबान आतंकवादी समूह का खात्मा करने में सक्षम है और अब तालिबान के पास लड़ाई करने का कोई कारण नहीं बचा है। उल्लेखनीय है कि फरवरी में दोहा में अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने को लेकर तालिबान और अमेरिका के बीच एक डील हुई थी, जिसके अनुसार तालिबान ने कहा था कि अगर वह अपने सैनिक हटा लेता है तो तालिबान हमले बंद कर देगा।