रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति पहुंचे कीव, जेलेंस्की ने किया स्वागत
बाइडेन का यह दौरा चौंकाने वाला है। इसकी किसी को कानोंकान सूचना भी नहीं दी गई।;
कीव। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन सोमवार को यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे। बाइडन यूक्रेन और रूस जंग की बरसी से ठीक पहले यहां पहुंचे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ मिलकर बाइडन कोई बड़ी योजना बना सकते हैं।
यहां वे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ नजर आए। बाइडेन का यह दौरा चौंकाने वाला है। इसकी किसी को कानोंकान सूचना भी नहीं दी गई। एक रिपोर्ट के मुताबिक बाइडेन के कीव पहुंचने से पहले इस इलाके को नो-फ्लाई जोन बना दिया गया था।
माना जा रहा है कि बाइडन रोमानिया के एयर स्पेस से कीव पहुंचे। यहां मौजूद जेलेंस्की ने उनका अभिवादन किया। रूस ने पिछले साल 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला किया था। तब से इस जंग में हजारों सैनिक मारे जा चुके हैं। हालांकि दोनों पक्षों ने कोई आंकड़ा कभी सार्वजनिक नहीं किया है।