गाजा में फिर भड़की जंग: इजराइली एयरस्ट्राइक में 326 की मौत, सामने आया रक्षा मंत्री का बयान...

Update: 2025-03-18 10:39 GMT

इजराइल और हमास के बीच संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में हुए सीजफायर के बावजूद, इजराइल ने गाजा पर फिर से बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए, जिसमें बताया जा रहा है कि अब तक 325 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों घायल हैं।

इजराइली सेना का कहना है कि उसने यह हमले हमास के ठिकानों और आतंकवादियों को निशाना बनाने के लिए किए हैं।

सबसे बड़े हवाई हमले के बाद गाजा में हाहाकार

19 जनवरी को इजराइल और हमास के बीच सीजफायर लागू किया गया था, लेकिन ताजा हमले के बाद गाजा में हालात एक बार फिर बिगड़ गए हैं। इजराइल डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने बयान जारी कर कहा कि गाजा में हमास के ठिकानों पर हाई-इंटेंसिटी एयरस्ट्राइक की गई है।

अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, इन हमलों में अब तक 325 लोगों की मौत हो चुकी है और मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, बड़ी संख्या में लोग मलबे में दबे हुए हैं, जिससे हताहतों की संख्या और बढ़ सकती है।

इजराइली रक्षा मंत्री की कड़ी चेतावनी: ‘गाजा को नरक बना देंगे’

इजराइली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने अपने बयान में कहा कि, "हम गाजा में नरक के दरवाजे खोल देंगे। जब तक हमास पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता, यह युद्ध जारी रहेगा।"

इजराइल ने गाजा में भोजन, दवाइयों, ईंधन और अन्य जरूरी सप्लाई को भी रोक दिया है और हमास से सीजफायर समझौते में बदलाव स्वीकार करने की मांग की है।

गाजा के अलावा सीरिया और लेबनान में भी हमले

गाजा पर हमला करने के साथ ही इजराइल ने सीरिया और लेबनान में भी हवाई हमले किए।

सीरिया: इजराइली वायुसेना ने सीरिया के दारा इलाके में रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया, जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई।

लेबनान: इजराइल ने हिज़बुल्लाह के दो आतंकवादियों को मारने का दावा किया है।

व्हाइट हाउस से मिली थी हरी झंडी?

अमेरिकी प्रशासन ने भी इन हमलों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि,

"गाजा में किए गए हमलों को लेकर इजराइल ने ट्रंप प्रशासन और व्हाइट हाउस से सलाह ली थी। जैसा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने स्पष्ट किया है, हमास, हूती और ईरान को अमेरिका और इजराइल को आतंकित करने की कीमत चुकानी पड़ेगी।"

Tags:    

Similar News