जिनेवा। नए साल में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण पर जीत हासिल करने के लिए विश्व विश्व स्वास्थ संगठन ने फाइजर और बायोटेक कंपनियों की कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दे दी है। स्वास्थ्य संगठन से मंजूरी पाने वाली ये पहली कोरोना वैक्सीन है।
डब्ल्यूएचओ ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा, "विश्व स्वास्थ संगठन ने आज आपातकालीन तौर पर इस्तेमाल करने के लिए फाइजर और बायोटेक की वैक्सीन को मान्यता दे दी है।" स्वास्थ्य संगठन की सहायक निर्देशक मैरिएंगेला सिमाओ ने वैक्सीन की मंजूरी को वैक्सीन की वैश्विक पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में सकरात्मक कदम बताया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वैक्सीनों को मंजूरी देने वैश्विक स्तर पर सभी देशों में जल्द से जल्द वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू होने का रास्ता खुल गया है।