CSK vs SRH Highlights: हैदराबाद ने चेन्नई को 5 विकेट से हराया, चेपॉक में पहली बार धोनी की टीम को दी शिकस्त
CSK vs SRH Highlights
CSK vs SRH Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को बनाए रखा है। वहीं चेन्नई की प्लेऑफ में पहुंचने की राह अब कठिन हो गई है। हैदराबाद ने यह मैच 8 गेंदों पहले जीत लिया और आईपीएल इतिहास में पहली बार चेपॉक मैदान पर सीएसके को हराया है।
SRH की लड़खड़ाती शुरुआत
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 155 रनों का लक्ष्य आसान नहीं था। शुरुआत से ही टीम दबाव में आ गई जब पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर अभिषेक शर्मा खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। इसके बाद ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन भी कुछ खास नहीं कर सके। 54 रन के स्कोर तक SRH अपने तीन बड़े विकेट गंवा चुकी थी।
किशन-अनिकेत की साझेदारी ने दिलाई राहत
टीम को मुश्किल हालात से निकालने का जिम्मा ईशान किशन और अनिकेत वर्मा ने उठाया। दोनों ने मिलकर 36 रनों की अहम साझेदारी कर टीम को स्थिरता दी। हालांकि किशन 44 रन बनाकर आउट हो गए और SRH को जीत के लिए 8 ओवर में 65 रन की दरकार थी। अनिकेत भी अच्छी लय में दिखे, लेकिन 19 रन बनाकर वो भी अपना विकेट गंवा बैठे, जिससे मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया।
मेंडिस ने दिखाया ऑलराउंड प्रदर्शन
कामिंदु मेंडिस ने एक बार फिर साबित किया कि उन्हें यूं ही 'दुनिया का 8वां अजूबा' नहीं कहा जाता। पहले उन्होंने शानदार फील्डिंग करते हुए डेवाल्ड ब्रेविस का जबरदस्त कैच लपका, जो चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे। ब्रेविस की 42 रन की ताबड़तोड़ पारी चेन्नई को सम्मानजनक स्कोर तक ले गई थी।
मेंडिस जब क्रीज पर आए, तब हैदराबाद को 8 ओवरों में 65 रन की दरकार थी और मैच फिसलता हुआ नजर आ रहा था। ऐसे वक्त में उन्होंने धैर्य और दमखम दिखाते हुए 22 गेंदों में नाबाद 32 रन ठोके। नितीश कुमार रेड्डी के साथ उनकी 49 रनों की अटूट साझेदारी ने हैदराबाद को पहली बार चेपॉक में चेन्नई के खिलाफ जीत का स्वाद चखाया।