IPL 2025: DC बनाम MI मैच में हादसा, कैच पकड़ते वक्त बुरी तरह टकराए दिल्ली के दो खिलाड़ी, VIDEO

Update: 2025-04-13 16:59 GMT
DC VS MI

DC VS MI

  • whatsapp icon

DC VS MI: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में एक चौंकाने वाला हादसा देखने को मिला। दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए इस मुकाबले में फील्डिंग के दौरान दिल्ली के दो खिलाड़ी आपस में जोरदार तरीके से टकरा गए। यह टक्कर इतनी गंभीर थी कि दोनों खिलाड़ियों को तुरंत मैदान छोड़ना पड़ा। इस हादसे को देखकर स्टेडियम में मौजूद दर्शक हैरान रह गए। इसके बाद दिल्ली को तुरंत दो नए खिलाड़ियों को फील्डिंग के लिए मैदान पर उतारना पड़ा।

तिलक वर्मा के शॉट ने बढ़ा दी दिल्ली की मुश्किलें

आईपीएल 2025 के 29वें मैच में रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बड़ा हादसा देखने को मिला। मैच के 19वें ओवर में जब मुंबई के बल्लेबाज तिलक वर्मा और नमन धीर तेजी से रन बना रहे थे, तभी मोहित शर्मा की तीसरी गेंद पर तिलक वर्मा ने ऊंचा शॉट खेला। इस कैच को लपकने की कोशिश में दिल्ली कैपिटल्स के दो खिलाड़ी आपस में बुरी तरह टकरा गए। इस टक्कर को देखकर स्टेडियम में मौजूद हर कोई एक पल के लिए स्तब्ध रह गया।

दिल्ली के दो खिलाड़ियों की टक्कर ने बढ़ाई चिंताएं

तिलक वर्मा के शॉट ने दिल्ली के दोनों खिलाड़ियों मुकेश कुमार और आशुतोष शर्मा को कैच लेने का अच्छा मौका दिया, लेकिन दोनों के बीच तालमेल की कमी के कारण स्थिति खतरनाक हो गई। गेंद हवा में उछलने के बाद दोनों खिलाड़ी दौड़े, लेकिन एक-दूसरे को देख नहीं पाए और जोरदार टक्कर हो गई।

दोनों सिर से लेकर शरीर तक एक-दूसरे से टकराए और जमीन पर गिर पड़े। हालांकि कैच नहीं लिया जा सका, लेकिन इस दौरान मुंबई के बल्लेबाजों ने बिना किसी रुकावट के 3 रन पूरे कर लिए, जिससे दिल्ली के लिए स्थिति और मुश्किल हो गई।

दिल्ली के खिलाड़ी घायल

चोटिल होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की मेडिकल टीम ने तुरंत मुकेश कुमार और आशुतोष शर्मा का इलाज शुरू कर दिया। उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया ताकि उनकी पूरी जांच की जा सके। इस दौरान टीम को दो सब्सटीट्यूट खिलाड़ियों को फील्डिंग के लिए भेजना पड़ा।

हालांकि राहत की बात यह रही कि दोनों खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल नहीं हुए। मुकेश कुमार ने पारी के आखिरी ओवर में वापसी की और शानदार प्रदर्शन करते हुए एक विकेट भी लिया, जिससे दिल्ली की स्थिति बेहतर हुई।

Tags:    

Similar News