IPL 2025: RCB का खिलाड़ी बना सनराइजर्स की नई ताकत, 33 गेंदों में 88 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ को SRH ने किया शामिल

SRH have signed Karnataka's Smaran Ravichandran: आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अभ्यास मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाला कर्नाटक का युवा बल्लेबाज रविचंद्रन स्मरण अब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल हो गया है। उसे चोटिल एडम जाम्पा की जगह SRH ने टीम में लिया है। स्मरण ने घरेलू क्रिकेट में अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी से सबका ध्यान खींचा है और अब वह आईपीएल में खुद को साबित करने के लिए तैयार हैं।
रविचंद्रन स्मरण (Ravichandran Smran) की एंट्री
महज 21 साल की उम्र में रविचंद्रन स्मरण ने घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा है। फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में उन्होंने सिर्फ 7 मुकाबलों में ही 64.50 की औसत से 500 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें पंजाब के खिलाफ खेली गई दोहरी शतकीय पारी सबसे यादगार रही। 2024 में लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से उन्होंने 10 मैचों में 433 रन बनाए हैं, जिनमें दो शतक शामिल हैं और उनका औसत 72.16 रहा है।
Welcome aboard, Smaran. 🔥
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 14, 2025
He joins our squad as the replacement of Adam Zampa, who is ruled out due to injury. #PlayWithFire | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/YC6Xl6u8Kv
IPL में मिली बड़ी जिम्मेदारी
टी20 फॉर्मेट में भी स्मरण का प्रदर्शन शानदार रहा है। 6 मैचों में उन्होंने 170 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी 170 का रहा है। RCB के प्री-कैंप में उन्होंने 33 गेंदों में नाबाद 88 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर सुर्खियां बटोरी थीं, हालांकि उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई। अब सनराइजर्स हैदराबाद ने इस युवा बल्लेबाज पर भरोसा जताते हुए उन्हें टीम में शामिल किया है, जिससे उनके आईपीएल करियर की शुरुआत की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
स्मरण की आक्रामकता से बदलेगा SRH का बैटिंग टेम्पो
सनराइजर्स हैदराबाद ने रविचंद्रन स्मरण को एक स्पिन गेंदबाज़ की जगह टीम में शामिल कर एक दिलचस्प फैसला लिया है। हालांकि यह बदलाव तकनीकी रूप से गेंदबाज़ी यूनिट में हुआ है, लेकिन इसका असर टीम की बल्लेबाज़ी रणनीति पर साफ़ देखा जा सकता है। स्मरण की आक्रामक बल्लेबाज़ी शैली SRH को एक नया टेम्पो दे सकती है, खासकर तब जब टीम को तेज़ रन रेट की ज़रूरत हो।
30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर टीम में शामिल किए गए इस युवा बल्लेबाज़ को लेकर सबसे बड़ी उत्सुकता यही है कि उन्हें किस पोजिशन पर बैटिंग का मौका मिलेगा। क्या उन्हें ओपनिंग के लिए भेजा जाएगा या फिनिशर की भूमिका दी जाएगी?
गायकवाड़ की जगह आयुष म्हात्रे पर दांव
चेन्नई सुपर किंग्स ने भी टीम में एक नया चेहरा शामिल कर अपनी रणनीति में ताज़गी लाई है। चोटिल ऋतुराज गायकवाड़ की गैरमौजूदगी में फ्रेंचाइज़ी ने मुंबई के युवा बल्लेबाज़ आयुष म्हात्रे पर भरोसा जताया है। 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर टीम में शामिल किए गए म्हात्रे घरेलू क्रिकेट में अपने तकनीकी कौशल और स्थिरता के लिए जाने जाते हैं।