IPL 2025: आईपीएल में सिर्फ चौकों-छक्कों से ठोका शतक, इन 8 बल्लेबाज़ों ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड...

Update: 2025-04-13 10:24 GMT
IPL explosive innings

 IPL explosive innings

  • whatsapp icon

8 batsmen broke all records by scoring centuries: आईपीएल में आपने कई बल्लेबाजों को शतक लगाते देखा होगा, लेकिन ऐसे सिर्फ़ 8 खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपनी पूरी पारी में सिर्फ़ छक्के और चौके से ही 100 या उससे ज़्यादा रन बनाए हैं। जी हाँ, इन बल्लेबाजों की पारी तो बड़ी थी, लेकिन उनकी पूरी पारी बाउंड्री से सजी हुई थी। आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी, लेकिन 2025 तक सिर्फ़ 8 बल्लेबाज़ ही यह कारनामा कर पाए हैं। आइए, जानते हैं कि ये कौन से खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपना शतक बाउंड्री से पूरा किया।

क्रिस गेल (Chris Gayle)

क्रिस गेल के नाम छक्के और चौके से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। IPL 2013 में उन्होंने 175 रन की शानदार पारी में से 156 रन सिर्फ बाउंड्रीज़ से बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 17 छक्के मारे थे। बता दें यह एक रिकॉर्ड था। इससे पहले, 2012 में उन्होंने 128 रन की पारी में 106 रन बाउंड्रीज़ से बनाए थे, जिसमें 7 चौके और 13 छक्के शामिल थे।

2015 में भी उन्होंने 115 रन की पारी में 100 रन बाउंड्री से बनाए थे, जिसमें 7 चौके और 12 छक्के शामिल थे। इन पारियों ने गेल को आईपीएल के इतिहास में बाउंड्री से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मजबूत स्थान दिलाया है।

ब्रेंडन मैक्कुलम (Brendon McCullum)

ब्रेंडन मैक्कुलम का नाम IPL इतिहास में उन खिलाड़ियों में शामिल है जिन्होंने अपनी पारी में बाउंड्रीज़ से शतक पूरा किया। 2008 में मैक्कुलम ने IPL के पहले सीज़न में अपनी धमाकेदार 158 रन की पारी खेली, जिसमें 118 रन सिर्फ छक्के और चौकों से आए थे।

उस पारी में KKR के लिए खेलते हुए उन्होंने 10 चौके और 13 छक्के मारे थे। यह पारी आईपीएल के शुरुआती सीज़न की सबसे यादगार पारीयों में से एक बन गई। बता दें आज भी यह रिकॉर्ड कायम है।

सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya)

सनथ जयसूर्या का नाम भी उन खिलाड़ियों में आता है जिन्होंने अपनी पारी में बाउंड्री से शतक पूरा किया। IPL 2008 में जयसूर्या ने अपनी शानदार 114 रन की पारी में से 102 रन सिर्फ छक्के और चौकों से बनाए थे। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 11 छक्के मारे थे।

एबी डीविलियर्स - यशस्वी जायसवाल

एबी डीविलियर्स और यशस्वी जायसवाल दोनों ही बाउंड्री से शतक बनाने वाले प्रमुख खिलाड़ी हैं। डीविलियर्स ने IPL 2016 में 129 रन की पारी खेलते हुए 112 रन बाउंड्रीज़ से बनाए थे, जिसमें 10 चौके और 12 छक्के शामिल थे। इसके अलावा, 2015 में उन्होंने 133 रन की पारी में 100 रन बाउंड्रीज़ से बनाए, जिसमें 19 चौके और 4 छक्के थे।

वहीं यशस्वी जायसवाल ने IPL 2023 में 124 रन की पारी खेली, जिसमें 112 रन बाउंड्रीज़ से आए थे। उन्होंने इस पारी में 16 चौके और 8 छक्के लगाए थे। इन दोनों खिलाड़ियों की पारीयों ने बाउंड्री से शतक बनाने के मामले में उनकी जगह को मजबूत किया है।

क्विंटन डि कॉक (Quinton de Kock)

क्विंटन डी कॉक ने आईपीएल 2022 में अपनी 140 रन की पारी के दौरान चौके से अपना शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी के 100 रन सिर्फ छक्कों और चौकों से बनाए। डी कॉक ने 10 छक्के और 10 चौके लगाए।

इस पारी ने उन्हें आईपीएल इतिहास में चौकों से शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल कर दिया और एक बार फिर उनके आक्रामक अंदाज को सामने ला दिया।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant)

ऋषभ पंत भी बाउंड्री से शतक लगाने में पीछे नहीं हैं। आईपीएल 2018 में जब पंत ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 128 रनों की पारी खेली थी, तब उन्होंने 102 रन सिर्फ छक्के और चौकों से बनाए थे।

इस पारी में उन्होंने 15 चौके और 7 छक्के लगाए थे। पंत की यह पारी आईपीएल के इतिहास में बाउंड्री से शतक लगाने वाले चुनिंदा बल्लेबाजों में उनकी जगह पक्की करती है।

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)

IPL 2025 में पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी तूफानी पारी खेलने वाले अभिषेक शर्मा ने बाउंड्री से सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया। उन्होंने अपनी 141 रन की शानदार पारी में 116 रन केवल छक्के और चौकों से बनाए थे।

इस दौरान अभिषेक ने 14 चौके और 10 छक्के मारे थे। उनकी यह पारी न सिर्फ मैच जीतने में सहायक रही बल्कि बाउंड्री से शतक पूरा करने के मामले में उन्हें तीसरे नंबर पर भी ला खड़ा किया।

Tags:    

Similar News