Karun Nair: नदी में डूबते-डूबते बचा था ये खिलाड़ी, 1077 दिन बाद IPL में लौटा, पहली ही पारी में आलोचकों को दिया करारा जवाब...

Karun Nair, who returned to IPL after three years: तीन साल बाद आईपीएल में वापसी करने वाले करुण नायर ने अपने पहले ही मैच में दिखा दिया कि क्लास कभी फीकी नहीं पड़ती। घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म में चल रहे करुण से सवाल किया जा रहा था कि क्या वह आईपीएल में भी यही लय बरकरार रख पाएंगे? लेकिन मैदान पर उतरते ही उन्होंने पहली ही गेंद से अपने इरादे जाहिर कर दिए। 13 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने बुमराह, दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट जैसे धुरंधर गेंदबाजों का डटकर सामना किया। उनकी वापसी ने स्कोरबोर्ड को गति प्रदान की और कमेंटेटरों को भी उनकी प्रशंसा करने पर मजबूर कर दिया।
मौत को चकमा देकर लौटे थे करुण नायर
करुण नायर ने क्रिकेट के मैदान के साथ-साथ असल जिंदगी में भी मुश्किलों का बहादुरों की तरह मुकाबला किया है। जुलाई 2016 में वे केरल की पंपा नदी में डूबने से बाल-बाल बचे थे। यह हादसा उनके वनडे डेब्यू के एक महीने बाद हुआ था, जब वे नाव से मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। जैसे ही नाव मंदिर के पास पहुंची, अचानक पलट गई। इस दौरान 6 लोगों की मौत हो गई और कई लापता हो गए। करुण नायर तैरकर नदी से बाहर निकले और मौत को मात दी। इस हादसे के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई ।
संघर्षों भरा रहा करुण नायर का सफर
पंपा नदी हादसे से बचने के बाद भी करुण नायर का सफर आसान नहीं रहा। टीम इंडिया के लिए तिहरा शतक लगाने वाले इस खिलाड़ी को लगातार अनदेखी का सामना करना पड़ा। शानदार घरेलू प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम में स्थायी जगह नहीं मिल पाई।
कभी चोटों ने परेशान किया तो कभी चयनकर्ताओं की बेरुखी ने उनके हौसले पर चोट की। आईपीएल में भी उन्हें कई बार नजरअंदाज किया गया, लेकिन करुण नायर ने हार नहीं मानी। उन्होंने अपने खेल और मेहनत से हर बार खुद को साबित किया और अब आखिरकार 3 साल बाद आईपीएल में धमाकेदार वापसी कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है।
करुण नायर की क्रिकेट यात्रा
पंपा नदी हादसे के बाद करुण नायर की ज़िन्दगी में जैसे मुश्किलों का सिलसिला जारी रहा। नवंबर 2016 में टेस्ट डेब्यू करने के बाद वह भारतीय टीम से बाहर हो गए और वापसी का कोई रास्ता नहीं दिखाई दिया। इसके बाद आईपीएल में भी उनका सेलेक्शन नहीं हुआ।
बता दें वह आईपीएल 2023 और 2024 दोनों सीज़न से बाहर रहे। करियर में इस निराशा के बीच, उनका सबसे बड़ा झटका तब लगा जब उनकी स्टेट टीम कर्नाटक ने भी उन्हें ड्रॉप कर दिया। इतना कुछ होने के बावजूद करुण नायर ने हार नहीं मानी और अपना संघर्ष जारी रखा और अब उन्होंने आईपीएल में शानदार वापसी की है।
Karun Nair 🫡 pic.twitter.com/j1VXrWd2Gw
— Aakash Chopra (@cricketaakash) April 13, 2025
करुण नायर का शानदार कमबैक
कर्नाटक से बाहर किए जाने के बाद करुण नायर ने हार नहीं मानी और विदर्भ चले गए और वहां घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया। पिछले रणजी सीजन और विजय हजारे ट्रॉफी में उनके रन ही वजह थे कि दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें आईपीएल 2025 में अपनी टीम में शामिल किया।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ जब उन्हें एक प्रभावशाली खिलाड़ी के तौर पर खेलने का मौका मिला तो उन्होंने 40 गेंदों में 89 रन बनाकर सनसनी मचा दी। 222.50 की स्ट्राइक रेट से खेले गए इस धमाकेदार प्रदर्शन में 12 चौके और 5 छक्के शामिल थे। हालांकि दिल्ली यह मैच 12 रन से हार गई, लेकिन पहले ही मैच में करुण नायर ने जो बल्लेबाजी कौशल दिखाया, वह उनकी शानदार वापसी का सबूत है।