LSG vs CSK Playing 11: निकोलस पूरन का तूफान या नूर की फिरकी का जादू? इकाना स्टेडियम में आमने-सामने होंगे लखनऊ और चेन्नई..

Update: 2025-04-13 12:34 GMT
IPL 2025: LSG VS CSK Playing 11

IPL 2025: LSG VS CSK Playing 11

  • whatsapp icon

IPL 2025: LSG VS CSK Playing 11: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल 2025 में अपने सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही है। टीम ने लगातार 5 मैच हारकर इतिहास में पहली बार ऐसा रिकॉर्ड बनाया है। इसके अलावा चेन्नई को घरेलू मैदान पर भी लगातार 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जो पहले कभी नहीं हुआ था। अब चेन्नई की नजर इस हार के सिलसिले को तोड़ने पर है। बता दें कि 14 तारीख को वह लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।

हालांकि टीम के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के न होने से चेन्नई के लिए यह मुकाबला आसान नहीं होगा। गायकवाड़ के पूरे सीजन से बाहर होने से जिम्मेदारी राहुल त्रिपाठी पर होगी। वहीं रवींद्र जडेजा से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

कप्तान पंत से होगी उम्मीदें

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम लगातार चौथी जीत के लिए यह मैच खेलेगी। टीम के गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। यही वजह है कि लखनऊ विजय रथ पर सवार है। फैंस को उम्मीद है कि कप्तान ऋषभ पंत इस अहम मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा यह देखना भी रोमांचक होगा कि इस मैच में मिशेल मार्श खेलते हैं या नहीं। मार्श अपनी बेटी की बीमारी के कारण पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे।

इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को हमेशा मदद मिलती रही है। इस मैदान पर खेले गए आईपीएल के 17 मैचों में औसत स्कोर 164 रहा है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 8 बार जीत हासिल की है। वहीं लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने भी बराबरी से 8 बार सफलता पाई है।

बता दें इस साल इकाना में औसत स्कोर 195 तक पहुंच गया है, जिससे यह साफ है कि लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले में बड़े रन बन सकते हैं। हालाँकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, पिच पर स्पिन गेंदबाजों की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है।

इकाना स्टेडियम में IPL रिकॉर्ड्स

इकाना स्टेडियम में अब तक 17 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 8 मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए। वहीं 8 मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीमों ने जीत दर्ज की। टॉस जीतकर टीमों ने 10 बार मैच जीते, जबकि टॉस हारकर जीतने की दर 37.50% रही है (6 मैच)।

इस मैदान पर अब तक का सबसे हाईएस्ट स्कोर 235/6 रहा है। वहीं सबसे लोएस्ट स्कोर 108 रहा है। इन आंकड़ों से यह साफ है कि इकाना स्टेडियम में रन बनाना आसान हो सकता है, लेकिन परिस्थितियों के अनुसार टीमों को अपनी रणनीति में बदलाव करने की जरूरत होती है।

देखें LSG vs CSK संभावित प्लेइंग 11

Lucknow Super Giants (LSG) की संभावित Playing 11:निकोलस पूरन, एडेन मारक्रम, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, डेविड मिलर, हिम्मत सिंह, आवेश खान, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप,ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर)।

Impact Player: दिग्वेश राठी।

Chennai Super Kings (CSK) की संभावित Playing 11: डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र,राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर,शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर) ।

Impact Player: मथीशा पथिराना।

Tags:    

Similar News