IPL 2025: CSK के खिलाफ मैच में पंत की बड़ी गलती, लखनऊ की हार के बाद उठे सवाल, बिश्नोई का चौथा ओवर क्यों नहीं कराया?

Rishabh Pant on Ravi Bishnoi
Rishabh Pant on Ravi Bishnoi: इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। एक समय ऐसा लग रहा था कि लखनऊ यह मैच आसानी से जीत जाएगा, क्योंकि उसने 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके को 15 ओवर में 5 विकेट पर 111 रन पर रोक दिया था। वहीं मैच के आखिरी ओवरों में कप्तान ऋषभ पंत की एक रणनीतिक गलती ने टीम की पकड़ कमजोर कर दी। इतना ही नहीं, फैन्स ने भी पंत के फैसले पर नाराजगी जताते हुए सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।
क्यों नहीं मिला बिश्नोई को आखिरी ओवर?
इकाना स्टेडियम की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल रही थी और रवि बिश्नोई ने इसका फायदा उठाया। इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए बिश्नोई ने 3 ओवर में 18 रन देकर 2 बड़े विकेट (राहुल त्रिपाठी और रवींद्र जडेजा ) लिए। इसके बावजूद कप्तान ऋषभ पंत ने उन्हें चौथा ओवर नहीं दिया, जिससे फैंस और एक्सपर्ट्स हैरान रह गए। पंत ने बिश्नोई की जगह आवेश खान और शार्दुल ठाकुर को गेंदबाजी दी। इस वजह से CSK ने 3 गेंदों से मैच जीत लिया।
मैच के बाद जब पंत से इस फैसले पर सवाल किया गया तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा, "मैंने कई बार बिश्नोई को चौथा ओवर देने के बारे में सोचा, लेकिन टीम के बाकी खिलाड़ियों से चर्चा के बाद तय किया कि मैच को थोड़ा और गहराई तक ले जाएं।" हालांकि, एमएस धोनी जैसे बल्लेबाज, जो आमतौर पर स्पिन के खिलाफ संघर्ष करते हैं, उनके सामने बिश्नोई को न आज़माना पंत के लिए बड़ी रणनीतिक भूल साबित हुआ।
कप्तान के फैसले का किया सम्मान
मैच के बाद जब रवि बिश्नोई से चौथा ओवर ना मिलने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बेहद संयमित जवाब दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिश्नोई ने कहा, "मैंने वास्तव में इस बारे में पंत से बात नहीं की, लेकिन मैं कई बार पिच पर गया और मुझे लगता है कि उनके पास एक प्लान था जिसे वह पूरा करना चाहते थे।"
उन्होंने आगे कहा, "ऐसी स्थिति में कप्तान बेहतर स्थिति में होता है और साथ ही विकेटकीपिंग भी कर रहा होता है, इसलिए उसे मैदान पर चीजों की बेहतर समझ होती है। मेरे अनुसार, उन्होंने वही फैसला लिया जो उन्हें उस वक्त सही लगा।"