RCB VS RR: विराट कोहली की घरेलू मैदान पर धमाकेदार वापसी, चिन्नास्वामी में दिखा ‘किंग’ का क्लास...

Update: 2025-04-24 16:01 GMT

Virat Kohli fifty IPL 2025

Virat Kohli fifty IPL 2025: आईपीएल 2025 के 42वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने आखिरकार अपने घरेलू मैदान पर शानदार वापसी की। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए इस मैच में कोहली ने न सिर्फ अर्धशतक जड़ा बल्कि लगातार तीन फ्लॉप पारियों के बाद अपने आलोचकों को करारा जवाब भी दिया। इस सीजन में उनका बल्ला खूब रन उगल रहा है। उन्होंने एक के बाद एक कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, जिन्हें पार करना अब बाकी बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।

कोहली की क्लासिक वापसी

विराट कोहली ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाकर रनों का सूखा खत्म किया और घरेलू दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान भी लौटा दी। इस अर्धशतक के साथ ही विराट ने टी20 क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया है।

वह पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा बार (62 बार) 50+ रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस सूची में उन्होंने पाकिस्तान के बाबर आजम (61 बार), क्रिस गेल (57 बार), डेविड वॉर्नर (55 बार), जॉस बटलर (52 बार) और फाफ डू प्लेसिस (52 बार) जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।

विराट कोहली ने रचा नया कीर्तिमान

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। अब वह टी20 क्रिकेट में 50 या उससे अधिक रन बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। क्रिस गेल ने अपने करियर में 110 बार 50+ स्कोर बनाए थे।

बता दें कोहली अब 111 बार यह कमाल कर चुके हैं। इस लिस्ट में उनसे आगे सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने 117 बार 50 से अधिक रन बनाए हैं। विराट कोहली इस सीजन में बेहतरीन फॉर्म में हैं । विराट 9 पारियों में 77.00 की शानदार औसत से अब तक 385 रन बना चुके हैं, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं।

Tags:    

Similar News