RR vs RCB Highlights: कोहली और साल्ट ने राजस्थान को घुटने टेकने पर किया मजबूर, RCB ने 9 विकेट से दी मात...

RR vs RCB Highlights
RR vs RCB Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हरा दिया। सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बनाए, लेकिन RCB ने महज 18 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इस शानदार जीत में विराट कोहली और फिल साल्ट की अहम भूमिका रही, जिन्होंने बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेलीं।
शानदार बल्लेबाजी ने दिलाई RCB को आसान जीत
174 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB को विराट कोहली और फिल साल्ट ने शानदार शुरुआत दिलाई। साल्ट ने 33 गेंदों में 65 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल थे। वहीं विराट कोहली ने 45 गेंदों पर 62 रन बनाकर अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचाया।
साल्ट के आउट होने के बाद, कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने मिलकर 83 रनों की साझेदारी की और बेंगलुरु की जीत सुनिश्चित की। पडिक्कल ने 28 गेंदों में 40 रन बनाकर योगदान दिया। राजस्थान की ओर से सिर्फ कुमार कार्तिकेय ही एक विकेट ले पाए। वहीं बाकी के 6 गेंदबाज नाकाम रहे।
यशस्वी जायसवाल की पारी पर भारी पड़े विराट और साल्ट
राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल ने 47 गेंदों में 75 रनों की शानदार पारी खेली। ध्रुव जुरेल ने 35 रन और रियान पराग ने 30 रन बनाए। हालांकि, विराट कोहली और फिल साल्ट की तूफानी बल्लेबाजी के सामने ये पारियां फीकी पड़ गईं।
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस सीजन में अब तक 6 में से 4 मैच जीते हैं । अब टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। रजत पाटीदार की कप्तानी में टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है।