Suryansh Shedge: ये खिलाड़ी बन सकता है पंजाब किंग्स का ट्रंप कार्ड, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में युवा ऑलराउंडर ने किया था कमाल

Suryansh Shedge
Suryansh Shedge, Punjab Kings: वो चौके से ज्यादा छक्कों पर भरोसा करता है और जब मैदान पर उतरता है तो विरोधियों के होश उड़ा देता है। प्रीति जिंटा की टीम को इस सीजन एक ऐसा युवा सितारा मिला है जो अपने धमाकेदार खेल से मैच का रुख बदल सकता है। 22 साल के ऑलराउंडर सूर्यांश शेड्गे पर सबकी नजरें टिकी हैं, जिन्हें आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ डेब्यू का मौका मिल सकता है। उनकी काबिलियत ने फैंस को अगला हार्दिक पंड्या देखने की उम्मीद दे दी है। अगर सूर्यांश का बल्ला गरज गया, तो विरोधियों की हार तय है.....
पंजाब किंग्स को मिला नया मैच फिनिशर
मुंबई के रहने वाले 22 साल के युवा ऑलराउंडर सूर्यांश शेड्गे घरेलू क्रिकेट में अपनी धाक जमा चुके हैं। उन्होंने मुंबई की ओर से तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर लिया है और फिलहाल अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं। उनकी यही शानदार फॉर्म पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए बड़ा हथियार साबित हो सकती है। हालांकि सूर्यांश को अभी तक आईपीएल में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है, लेकिन उनका दमदार प्रदर्शन जल्द ही टीम की प्लेइंग XI में जगह पक्की कर सकता है।
सूर्यांश शेड्गे बनेगा पंजाब किंग्स का ट्रंप कार्ड
पंजाब किंग्स (PBKS) के नए कप्तान श्रेयस अय्यर सूर्यांश शेड्गे की काबिलियत से बखूबी वाकिफ हैं। दोनों ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में मुंबई के लिए मिलकर शानदार प्रदर्शन किया था। शेड्गे ने इस टूर्नामेंट में 9 मैचों में 131 रन बनाए, जहां उनका स्ट्राइक रेट 251.92 और औसत 43.66 रहा। नाबाद 36 रन की उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी बताती है कि वह बेहतरीन फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। खास बात ये है कि शेड्गे ने टी20 में चौकों से ज्यादा छक्के लगाए हैं।
बता दें 13 छक्के और 7 चौकों के साथ उनका अंदाज बेहद आक्रामक है। बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी वह कमाल दिखाते हैं। SMAT 2024 में उन्होंने 9 मैचों में 8 विकेट झटके और मुंबई की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई। अब देखना दिलचस्प होगा कि पंजाब किंग्स उन्हें किस भूमिका में उतारती है और क्या वह IPL में भी अपनी चमक बिखेर पाएंगे।
ये रहा पंजाब किंग्स का स्क्वाड
अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल,मार्कस स्टोइनिस, मार्को जेनसन, ग्लेन मैक्सवेल, नेहल वधेरा, जोश इंग्लिस, लॉकी फर्ग्यूसन, यश ठाकुर, वी. विजयकुमार, हरप्रीत बरार, अज़मतुल्लाह ओमरजई, विष्णु विनोद, हरनूर पन्नू, प्रियांश आर्य, प्रवीण दुबे, कुलदीप सेन, आरोन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेड्गे, पायल अविनाश,जेवियर बार्टलेट, श्रेयस अय्यर (कप्तान)।