हिजबुल मुजाहिदीन के इशारे पर हुई थी सरपंच की हत्या, आतंकियों के 3 सहयोगी गिरफ्तार

Update: 2022-03-14 10:21 GMT

श्रीनगर। कुलगाम जिले में एक सरपंच की हाल में हुई हत्या में शामिल तीन आतंकियों के सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके हिजबुल मुजाहिदीन संगठन के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कुलगाम पुलिस ने हाल ही में सरपंच शब्बीर अहमद मीर की हत्या में शामिल प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के मॉड्यूल का भंडाफोड़ करके तीन सक्रिय आतंकियों के सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनसे 02 पिस्तौल सहित आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।प्रवक्ता ने बताया कि अपराध को अंजाम देने में इस्तेमाल किए गए वाहन को भी जब्त किया गया है। जांच के दौरान पता चला कि सरपंच की हत्या हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादी मुश्ताक यातू ने हिजबुल चीफ आतंकवादी फारूक नल्ली के निर्देश पर की थी। 

शुक्रवार शाम मारी थी गोली - 

पुलिस के अनुसार मीर को शुक्रवार शाम कुलगाम के औदौरा इलाके में आतंकियों ने गोली मार दी थी। उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था। पुलिस तीनों आतंकियों के सहयोगियों से पूछताछ आगे की पूछताछ कर रही है।

Tags:    

Similar News