Jharkhand IT Raid: चुनाव से पहले IT का एक्शन, CM हेमंत सोरेन के निजी सचिव के घर पड़ी रेड

Update: 2024-11-09 03:15 GMT

Jharkhand IT Raid

Jharkhand IT Raid : रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले इनकम टैक्स का एक्शन शुरू हो गया है। आईटी के अधिकारियों ने शनिवार 9 नवंबर को सीएम हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव के के रांची स्थित आवास पर छापेमारी की है। जानकरी के अनुसार, रांची में सात और जमशेदपुर में 9 जगहों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी चल रही है। इसमें जमशेदपुर के अंजानिया इस्पात समेत अन्य ठिकानें भी शामिल हैं। फिलजाल विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। 

अहम जांच से जुडी कार्रवाई

मुख्यमंत्री सोरेन के निजी सलाहकार सुनील के घर छापेमारी के दौरान सभी दस्तावेज खंगाले जा रहे है। यह छापेमारी अहम जांच से जुड़ी होने की आशंका हैं। बता दें कि, इससे पहले 14 अक्टूबर को जल जीवन मिशन में हुए घोटाले को लेकर ईडी की टीम ने हेमंत कैबिनेट के मंत्री मिथलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर, निजी सचिव हरेंद्र सिंह सहित कई इंजीनियरों के ठिकानों पर रेड की थी।

गौरतलब है कि झारखंड हाईकोर्ट ने जून में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) नेता हेमंत सोरेन को कथित भूमि घोटाला मामले में जमानत दे दी थी। प्रवर्तन निदेशालय ने 31 जनवरी 2024 को सीएम सोरेन से पूछताछ करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद हेमंत सोरेन राजभवन गए और मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। सीएम हेमंत सोरेन के जेल में रहने के दौरान राज्य की कमान चंपई सोरेन ने संभाली थी। हालांकि चंपई सोरेन अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

Tags:    

Similar News