MP NEWS: MSP मुद्दे को लेकर बोले जीतू पटवारी, शिवराज जी 100 मंगलवार तक करूंगा इंतजार नहीं तो...
Jitu Patwari Spoke on MSP Issue : भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीती पटवारी ने बुधवार 1 जनवरी की सुबह की शुरुआत खेतों से की। इस दौरान उन्होंने किसानों के एमएसपी के मुद्दे को लेकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए एक वीडियो संदेश रिकॉर्ड किया। इसमें उन्होंने कहा कि, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी हम किसान 16 मंगलवार से आपसे समय माँग रहे हैं, मैं 100 मंगलवार तक करूंगा इंतजार... इसके बाद खुद आपसे मिलने आ जाऊंगा। मुझे उम्मीद है आप हमें मिलने और बातचीत करने के लिए बुलाएंगे।
मैं किसान का बेटा हूं
जीतू पटवारी ने किसानों की समस्याओं को उठाते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा ‘मैं बार बार कहता हूं कि आप व्यावहारिक रूप से किसान पुत्र नहीं हैं। राजनीतिक रूप से किसान पुत्र हैं। मैं किसान का बेटा हूं और किसानों के सारे दर्द समझता हूं। मेरे परिवार में सभी लोगों का जीवनयापन खेती से ही चलता है।
ये लड़ाई एमएसपी की है, जो वादे सरकार ने किए, हम उन्हें पूरा करने की माँग कर रहे हैं। पिछले सोलह मंगलवार से मैं पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान कृषिमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी से मिलने का समय मांग रहा हूं। हम खेती को लेकर सुझाव देना चाहते हैं, सकारात्मक रूप से समय मांगा मिलने के लिए।
जीतू पटवारी ने कहा कि मैं लगातार शिवराज सिंह चौहान जी से मिलने का समय मांग रहा हैूं, लेकिन वे हमसे मिलना नहीं चाहते हैं। मैं लगातार सोलह मंगलवार से मिलने का समय मांग रहा हूं और 100 मंगलवार तक रास्ता देखूंगा। उसके बाद मैं स्वयं शिवराज जी से मिलने जाऊंगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आज साल का पहला दिन है और मैं आज अपने खेत पर बैठकर आपसे एक बार फिर मिलने का समय मांगता हूं।
बता दें कि शिवराज सिंह चौहान प्रत्येक मंगलवार को किसानों से मुलाकात करते हैं। जीतू पटवारी भी पिछले सोलह मंगलवार से उनसे मुलाकात का समय मांग रहे हैं। कांग्रेस लगातार बीजेपी पर आरोप लगा रही है कि चुनावी घोषणा पत्र में किसानों से जो वादे किए थे उन्हें पूरा नहीं किया जा रहा। इसी क्रम में वो शिवराज सिंह चौहान पर भी हमलावर हुए हैं।