शराब घोटाला मामला: कवासी लखमा पहुंचे ED दफ्तर, बोले- मैं ग़रीब आदमी हूँ, मुझ पर दबाव बनाया जा रहा

Update: 2025-01-03 06:41 GMT

कवासी लखमा पहुंचे ED दफ्तर

Kawasi Lakhma Reached ED Office : रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में पूछताछ के लिए पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश कवासी शुक्रवार 3 जनवरी को ED के दफ्तर पहुंचे हैं। इस उन्होंने कहा कि, मैं एक गरीब आदमी हूँ। मुझ पर दवाब बनाया जा रहा है। बता दें कि, शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे ज़िला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी को ED ने तलब किया है।

ED अधिकारियों के सामने पेश होने से पहले कवासी लखमा ने कहा कि, सबको राम-राम ! मैं ग़रीब आदमी हूँ, लगातार चुनाव जीत रहा हूँ इसलिए मुझ पर दबाव बनाया जा रहा है। वहीं इस मामले में डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, भावनात्मक बात करने से काम नहीं चलेगा, जो सत्य है जो तथ्य है उसे ED को बताना चाहिये।

बता दें कि, शराब घोटाला मामले में निदेशालय को कवासी के खिलाफ सबूत मिले हैं। प्रवर्तन निदेशालय का दावा है कि कवासी लखमा अवैध शराब बिक्री पर कमीशन लेते थे।

गौरतलब है कि, रायपुर ईडी ने छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) 2002 के प्रावधानों के तहत 28 दिसंबर 2024 को छत्तीसगढ़ के रायपुर, धमतरी और सुकमा जिलों में स्थित सात परिसरों में तलाशी अभियान चलाया था।

इस छापेमारी में ED अधिकारियों को कई डिजिटल रिकार्ड्स और नकद लेने देने के सबूत बरामद हुए हैं। इसकी जानकारी ED ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से दी है। पूरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिये


Tags:    

Similar News