श्रीराम मंदिर का 70 फीसदी निर्माण पूरा, गर्भगृह की पहली तस्वीर आई सामने, दिखी भव्यता

तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि गर्भगृह के तीन तरफ की दीवारें खड़ी हो चुकी हैं।

Update: 2023-03-17 11:19 GMT

अयोध्या। श्रीरामजन्मभूमि राम मंदिर का निर्माण कार्य अब तेजी पकड़ चुका है। मंदिर निर्माण की नई तस्वीरें सामने आई है।जिसमें मंदिर के भूतल और उस पर बन रहे गर्भगृह की है। इन तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि मंदिर के गर्भगृह में सभी स्तंभ खड़े किए जा चुके हैं। गर्भगृह तक पहुंचने के लिए बनने वाली 32 में से 24 सीढियां तैयार हो चुकी है।  इन तस्वीरों को ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जारी किया है।

श्रीरामजन्मभूमि राम मंदिर गर्भगृह जहां राम लला विराजमान होंगे  

राममंदिर का भव्य स्वरूप अब नजर आने लगा है। भूतल का 70 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।अब दर्शन मार्ग से ही मंदिर का गर्भगृह नजर आने लगा है। जिसे देख श्रद्धालु कृतार्थ हो रहे है। तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि गर्भगृह के तीन तरफ की दीवारें खड़ी हो चुकी हैं। 20 फीट ऊंची दीवार मकराना सफेद संगमरमर के स्तंभ के साथ भव्य दिख रही है।  इसके अलावा सिंहद्वार, और मंदिर के स्तंभ नजर आ रहे है।  

200 बीम की नक्काशी 

श्रीराम मंदिर के स्तंभ खड़े हो गए 

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि जल्द ही गर्भगृह की बीम डालने का काम शुरू हो जाएगा। निर्धारित समय सीमा के अनुसार ही मंदिर निर्माण का काम आगे बढ़ रहा है।राम मंदिर की छत के करीब 200 बीम की नक्काशी का काम हो चुका है। बीम की तराशी रामसेवक पुरम और रामघाट स्थित कार्यशाला में हो रही है। जो पत्थर तराशे जा चुके हैं, उन्हें राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचाया जा रहा है।"



Tags:    

Similar News