Jharkhand Viral Video: छात्र की घिनौनी करतूत, 10 लड़कियों की अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल
9th Class Made Girls Pornographic Video : धनबाद। झारखंड के धनबाद से एक हैरान केरने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नौवीं क्लास के छात्र ने अपने साथ पढ़ने वाली कम से कम दस लड़कियों का अश्लील वीडियो और फोटो निकाले है। इतना ही नहीं इन वीडियो और फोटो को छात्र ने सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया है। मामले की जानकारी लड़कियों के अभिभावकों को मिली तो उन्होंने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया।
ये है पूरा मामला
दरअसल धनबाद के मुगमा में स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल के नौवी क्लास के तीन छात्रों ने अपने ही की लगभग 10 लड़कियों का वीडियो और फोटो एडिट करके अश्लील वीडियो में बदला था। और इसे सोशल मीडिया साइट्स पर अपलोड भी कर दिया था। इसके साथ ही स्कूल के अन्य छात्रों के बीच उन वीडियो और फोटो को बेचने की बात भी कही जा रही है। फिलहाल पुलिस तीनों आरोपी छात्र और पीड़ित छात्राओं से पूछताछ कर रही है।
छात्रों को निलंबित करने पर अड़े अभिभावक
लड़कियों के अभिभावकों द्वारा स्कूल परिसर में हंगामे की खबर स्थानीय पुलिस थाने को लगी। इसके बाद निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार पुलिस बल के साथ स्कूल पहुंचे। सूचना मिलने पर पूर्व विधायक अरूप चटर्जी भी स्कूल पहुंचे। प्राचार्य के कक्ष में अभिभावकों, पुलिस प्रशासन, पूर्व विधायक अरूप चटर्जी व प्राचार्य के साथ वार्ता हुई। लड़कियों के अभिभावकों ने वार्ता करने से इनकार कर दिया। अभिभावकों की मांग थी कि सभी आरोपी छात्रों को स्कूल से निलंबित किया जाए, इसके बाद ही वे लोग मानेंगे।
आरोपी छात्र निलंबित
हंगामा होने के बाद स्कूल के प्राचार्य ने तीनों आरोपी छात्रों को निलंबित कर दिया। साथ ही इस घटना पर दुख व्यक्त किया। छात्राओं के अभिभावकों ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस से की है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने कुछ भी उजागर करने से मना कर दिया है।