Actor Aamir Khan: एक्टर आमिर खान नहीं बेचेंगे फिल्मों के डिजिटल राइट्स, OTT पर करेंगे रिलीज
एक्टर आमिर खान ने हाल ही में बड़ा फैसला लिया है जिसके साथ वे अपने डिजिटल राइट्स नहीं बेचेंगे।;
Aamir Khan Digital Rights : फिल्मों और सिनेमा का दौर जहां अब बदलने लगा है जिसकी जगह अब ओटीटी ने ले ली है। कई फिल्में सिनेमाघर में रिलीज होने की बजाय अब ओटीटी पर रिलीज होने लगी और लोगों को आसानी से मोबाइल पर मिल जाती हैं। एक्टर आमिर खान ने हाल ही में बड़ा फैसला लिया है जिसके साथ वे अपने डिजिटल राइट्स नहीं बेचेंगे।
जब तक सिनेमाघर से नहीं उतरती फिल्म
आपको बताते चलें कि, एक्टर आमिर खान ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि,वह अपनी अपकमिंग फिल्मों के डिजिटल राइट्स तब तक नहीं बेचेंगे, जब तक वह सिनेमाघरों में उतर नहीं जाती हैं। बताया जा रहा है कि, आमिर अपनी फिल्मों के डिजिटल अधिकार पहले से बेचना नहीं चाहते हैं।साल में एक फिल्में करना हो या फिर अभिनय का दायरा बढ़ाना हो, आमिर खान ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है।
इन फिल्मों में नजर आएंगे एक्टर
आपको बताते चलें, एक्टर आमिर खान अपने परफेक्शन को लेकर जाने जाते है। आमिर खान सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) में अहम भूमिका निभाएंगे। यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।फिल्म में अभिनय के साथ वह इसे प्रोड्यूस भी कर रहे हैं।