अभिनेता दिलीप कुमार उर्फ युसूफ खान हुए सुपुर्द-ए-खाक
पत्नी सायरा बानो ने कब्रिस्तान जाकर किया आखिरी सलाम;
मुंबई।फि ल्म जगत के दिग्गज सितारे दिलीप कुमार उर्फ युसुफ खान के पार्थीव शरीर को बुधवार को शाम सांताक्रुज स्थित जुहू के कब्रिस्तान में राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्दे -ए-खाक किया गया। दिलीप कुमार का शव तिरंगे में लपेटा गया था। मौके पर नम आंखों से मशहूर फिल्म अभिनेत्री व उनकी पत्नी शायरा बानो ने दिलीप कुमार को अंतिम विदाई दी। फिल्म जगत के पहले महानायक दिलीप कुमार को अंतिम विदाई देने के लिए कब्रिस्तान के पास उनके फैंस की भारी भीड़ जमा हुई थी। इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बैरिकेटिंग लगानी पड़ी।
फिल्म जगत के लीजेंड अभिनेता दिलीप कुमार का निधन आज सुबह साढ़े सात बजे हिंदुजा अस्पताल में हो गया था। अस्पताल से उनका शव उनके आवास पर लाया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शायरा बानो को फोन कर सांत्वना दी। दिलीप कुमार के पार्थिव शरीर का दर्शन करने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, राकांपा अध्यक्ष शरद पवार, खाद्यान्न व आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल, करण जौहर, अनिल कपूर, जॉनी लीवर, रजा मुराद, क्रिकेटर विराट कोहली सहित भारी संख्या में अतिविशिष्ट लोग उनके बंगले पर पहुंचे।
सुपुर्दे ए खाक -
दिलीप कुमार की शवयात्रा के लिए कोरोना नियमावली के अनुसार सिर्फ 20 लोगों को अनुमति दी गई थी। इस तरह पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका पार्थिव शरीर जुहू स्थित कब्रिस्तान पर लाया गया और वहां उन्हें सुपुर्दे-ए-खाक किया गया।
बॉलीवुड में शोक की लहर -
उनके निधन से बॉलीवुड और देश में शोक की लहर है। कई दिग्गज उन्हें नमन कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने दिलीप कुमार को याद करते हुए ट्वीट किया- एक संस्था चली गई। भारतीय सिनेमा का इतिहास जब भी लिखा जाएगा, वह हमेशा 'दिलीप कुमार से पहले और दिलीप कुमार के बाद' लिखा जाएगा। उनकी आत्मा की शांति के लिए मेरी दुआएं और परिवार को इस नुकसान को सहन करने की शक्ति।'
फिल्म कलाकारों ने दी श्रद्धांजलि -
फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- 'बाकी दुनिया के लिए कई हीरोज हो सकते हैं। हम एक्टर्स के लिए दिलीप कुमार ही हीरो थे। दिलीप कुमार सर अपने साथ भारतीय सिनेमा का एक युग ले गए हैं। मेरी दुआएं परिवार के साथ हैं। ओम शांति।'
अजय देवगन ने लिखा, 'लीजेंड के साथ कई यादगार लम्हे बिताए थे। कुछ बहुत निजी थे तो कुछ स्टेज पर। उनके निधन की खबर के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं था। अपने आप में एक संस्थान, एक एवरग्रीन एक्टर। दिल टूट गया है। मेरी संवेदनाएं सायरा जी के साथ है।'
अभिनेता सुनील शेट्ठी ने ट्वीट कर लिखा-'आज एक युग का अंत हो गया है, क्योंकि हमने भारतीय सिनेमा के सबसे चमकीले सितारे को खो दिया है। आप हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे दिलीप साहब। दिवंगत की आत्मा को शांति !'
अभिनेता शाहिद कपूर ने ट्विटर पर दिलीप कुमार की तस्वीर साझा करते हुए लिखा-'हम सब कुछ नहीं बल्कि दिलीप साहब के संस्करण हैं। हर अभिनेता ने हैरत से आपका अध्ययन किया है। आश्चर्य है कि आपने यह सब कैसे किया। आप पर्फेक्ट के उतने ही करीब थे जितना उन्हें मिल सकता है। करोड़ों की दुआएं आपके साथ हैं। आप हमेशा जिंदा रहेंगे सर। आप कालातीत हैं। दिवंगत की आत्मा को शांति।'
अभिनेता रितेश देशमुख ने लिखा-'आज कैमरे का सामना करने वाला हर अभिनेता दिलीप साहब को उनके शिक्षक होने के लिए धन्यवाद देगा। वास्तव में एक संस्था थे। आज पूरी तरह से दिल टूट रहा है। दिलीप साहब- आप राजाओं के बीच हमेशा राजा रहेंगे। सभी समय का सबसे महान। आप हर पीढ़ी के हीरो थे। सायरा जी, पूरे परिवार, प्रियजनों और दुनिया भर में लाखों प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।'
फिल्ममेकर फरहा खान ने लिखा-'दिलीप कुमार से जब मेरी पहली मुलाकात हुई तब मैं सिर्फ 4 साल की थी दिलीप साहब एक वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे। उन्माद था। उन्हें देखने की लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ गई थी। दुल्हनों का मंच टूटा!! ऐसा था जादू! उन्हें ट्रेजेडी किंग के रूप में जाना जाता था, लेकिन मैं हमेशा उनकी कॉमेडी टाइमिंग की फैन थी।। उनके जैसा कोई नंबर 1 नहीं होगा। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना।'
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने लिखा-'एक किंवदंती... एक आइकन! ट्रेजडी किंग कहे जाने से लेकर हर पीढ़ी के कलाकारों के लिए खुद एक संस्था बनने तक, आपके जैसा कोई नहीं होगा, दिलीप साहब आपकी विरासत हमेशा जीवित रहेगी। सायरा जी और परिवार को प्रार्थना और प्यार आपकी आत्मा को शांति मिले दिलीप कुमार साब।'इन सभी के अलावा फरहान अख्तर, स्मृति ईरानी, सनी देओल, वरुण धवन समेत मनोरंजन जगह की तमाम हस्तियां सोशल मीडिया के जरिये दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि दे रही है।