पहली बार मंच पर साथ नजर आएं अमित शाह और अजित पवार, गृहमंत्री ने कहा - दादा देर कर दी सही जगह आते-आते

अमित शाह ने यहां सेंट्रल रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव सोसाइटी का पोर्टल लांच किया;

Update: 2023-08-06 13:13 GMT

पुणे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज दो दिन के दौरे पर महाराष्ट्र पहुंचे है।  उन्होंने आज रविवार को यहां सेंट्रल रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव सोसाइटी का पोर्टल लांच किया।  इस दौरान उपमुख्यमंत्री अजित पवार मंच पर मौजूद रहे।  उपमुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार शाह और पवार साथ नजर आएं।  

अमित शाह ने पहली बार पवार के साथ मंच साझा करते हुए कहा कि 'सबसे पहले अजित दादा उपमुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार आए हैं और मैं पहली बार इनके साथ मंच साझा कर रहा हूं। मैं दादा को एक बात कहना चाहता हूं। दादा आप बहुत समय के बाद सही जगह पर बैठे हो। यही जगह सही थी, मगर बहुत देर कर दी आपने।

उन्होंने  CRCS डिजिटल पोर्टल लॉन्च करते हुए कहा- मैं घोषणा करना चाहता हूं कि आज सारा सहकारिता का क्षेत्र डिजिटल हो गया है। अब इस पोर्टल से सारे काम होंगे।इससे पहले शनिवार 5 अगस्त को पुणे पहुंचने और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने उनका स्वागत किया था। 



Tags:    

Similar News