अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और निर्मला सीतारमण, मोदी 3.0 में इन सांसदों ने ली दूसरी बार शपथ
मोदी 3.0 सरकार शपथ ग्रहण समारोह : सभी नेताओं ने पिछली सरकार में अहम जिम्मेदारी निभाई थी।;
मोदी 3.0 सरकार शपथ ग्रहण समारोह : दिल्ली। नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। उनके साथ कई सांसदों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। मोदी 3. 0 में कई दिग्गज नेता रिपीट किए गए। इन नेताओं में अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण और एस. जयशंकर के साथ साथ पीयूष गोयल शामिल है। इन सभी सांसदों ने पिछली सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस सरकार में भी इनकी अहम भूमिका होने जा रही है।
बता दें कि, नरेंद्र मोदी के साथ - साथ 71 सांसदों ने मंत्री पद की शपथ ली है। इन सांसदों में 27 ओबीसी वर्ग से हैं। वहीं 21 सवर्ण, 10 दलित, 5 आदिवासी और 5 अल्पसंखयक समुदाय से हैं। स्पष्ट है मंत्रिपरिषद के गठन में जातिगत समीकरण पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसके अलावा 31 सांसदों को कैबिनेट में शामिल किया गया है।
इन सांसदों ने ली दोबारा शपथ :
अमित शाह
नितिन गडकरी
राजनाथ सिंह
निर्मला सीतारमण
एस जयशंकर
पीयूष गोयल
धर्मेंद्र प्रधान
सर्वानंद सोनोवाल
वीरेंद्र कुमार
प्रह्लाद जोशी
गिरिराज सिंह
अश्विनी वैष्णव
ज्योतिरादित्य सिंधिया
भूपेंद्र यादव
गजेंद्र सिंह शेखावत
किरण रिजुजू
हरदीप सिंह पुरी
मनसुख मांडविया
जी. किशन रेड्डी